कहा, प्रदेश सरकार समाज हित के कार्यों में देगी पूरा सहयोग
कहा, प्रदेश सरकार समाज हित के कार्यों में देगी पूरा सहयोग
खबर खास, चंडीगढ़ :
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से आज उनके चंडीगढ़ स्थित आवास 'संत कबीर कुटीर' पर शाक्य समाज का एक प्रतिनिधिमंडल मिला। इस अवसर पर शाक्य समाज के वरिष्ठ प्रतिनिधियों सहित समाज के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधियों का आत्मीय स्वागत करते हुए कहा कि शाक्य समाज का गौरवशाली इतिहास न केवल भारत, बल्कि समूचे विश्व के लिए प्रेरणास्रोत है। यह वही समाज है, जिसमें करुणा, अहिंसा और शांति के प्रतीक भगवान गौतम बुद्ध ने जन्म लिया। उन्होंने कहा कि यह कोई साधारण विरासत नहीं है, बल्कि वह विरासत है, जिसने समस्त मानवता को मैत्री, दया और सत्य का मार्ग दिखाया।
मुख्यमंत्री ने समाज के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि शाक्य समाज के भाई-बहन आज भी परिश्रम और ईमानदारी की परंपरा को जीवंत रखे हुए हैं। कृषि, बागवानी, सब्जी उत्पादन और शिल्पकर्म जैसे क्षेत्रों में उनकी मेहनत प्रदेश की प्रगति में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।
शाक्य समाज के प्रतिनिधियों ने समाज से जुड़ी कुछ मांगें मुख्यमंत्री के समक्ष रखीं, जिन पर मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने सकारात्मक रुख अपनाते हुए उन्हें शीघ्र पूरा करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार समाजहित के कार्यों में हर संभव सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कैथल में शाक्य समाज के लिए 21 लाख रुपये धर्मशाला निर्माण हेतु देने की घोषणा की। साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य में बुद्ध जयंती का भव्य आयोजन किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि राज्य सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में 'सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास-सबका प्रयास' के मंत्र पर कार्य कर रही है। पिछड़े वर्गों के कल्याण के लिए सरकार द्वारा उठाए गए अनेक कदमों का उल्लेख करते हुए उन्होंने बताया कि पिछड़े वर्गों के लिए क्रीमीलेयर की आय सीमा 6 लाख से बढ़ाकर 8 लाख रुपये कर दी गई है। साथ ही पंचायतों व शहरी स्थानीय निकायों में आरक्षण, शिक्षा व नौकरी में आरक्षण, कम ब्याज पर शिक्षा ऋण तथा बेटी की शादी पर शगुन राशि जैसी योजनाओं का लाभ समाज के सभी पात्र वर्गों को मिल रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि शाक्य समाज की एकता और संगठनात्मक शक्ति उसकी सबसे बड़ी पूंजी है। उन्होंने समाज के लोगों से आह्वान किया कि वे भगवान बुद्ध के दिखाए मार्ग पर चलते हुए अपने बच्चों को शिक्षित करें, समाज में शांति और सौहार्द बनाए रखें तथा प्रदेश को विकास के शिखर तक पहुंचाने में सहयोग करें।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0