लद्दाख में बड़े पैमाने पर हुई शूटिंग और पर्यटन को बढ़ावा देने के चलते एलजी ने लिया फैसला, चौथे हफ्ते में 100 करोड़ पार करने वाली पहली हिंदी फिल्म बनी ‘धुरंधर’
लद्दाख में बड़े पैमाने पर हुई शूटिंग और पर्यटन को बढ़ावा देने के चलते एलजी ने लिया फैसला, चौथे हफ्ते में 100 करोड़ पार करने वाली पहली हिंदी फिल्म बनी ‘धुरंधर’
खबर खास, फिल्म :
रणवीर सिंह स्टारर फिल्म ‘धुरंधर’ को लद्दाख में टैक्स-फ्री घोषित कर दिया गया है। लद्दाख के उपराज्यपाल (एलजी) कविंदर गुप्ता ने यह घोषणा करते हुए कहा कि फिल्म की शूटिंग लद्दाख में बड़े पैमाने पर की गई है और इसमें क्षेत्र की प्राकृतिक सुंदरता को प्रभावशाली ढंग से दिखाया गया है, जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
एलजी ने बताया कि लद्दाख प्रशासन एक नई फिल्म पॉलिसी पर काम कर रहा है और भविष्य में यहां शूटिंग करने वाले फिल्म निर्माताओं को हरसंभव सहयोग दिया जाएगा। उपराज्यपाल कार्यालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर कहा कि ‘धुरंधर’ लद्दाख की सिनेमैटिक लोकेशंस को उजागर करती है और केंद्र शासित प्रदेश को फिल्म शूटिंग व पर्यटन के लिए पसंदीदा गंतव्य बनाने की दिशा में यह एक अहम कदम है।
बॉक्स ऑफिस पर भी ‘धुरंधर’ लगातार नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। यह फिल्म चौथे हफ्ते में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाली पहली हिंदी फिल्म बन गई है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, फिल्म ने चौथे हफ्ते में अकेले 115.70 करोड़ रुपये की कमाई की, जो किसी भी हिंदी फिल्म का अब तक का सबसे बड़ा चौथा हफ्ता है।
तुलना करें तो ‘पुष्पा 2’ (हिंदी) ने चौथे हफ्ते में 57.95 करोड़ रुपये, ‘छावा’ ने 43.98 करोड़ रुपये और ‘स्त्री 2’ ने 37.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। ये आंकड़े दिखाते हैं कि ‘धुरंधर’ की पकड़ शुरुआती हफ्तों के बाद भी बेहद मजबूत बनी हुई है।
एक और बड़ी उपलब्धि के तौर पर ‘धुरंधर’ लगातार 28 दिनों तक डबल डिजिट कलेक्शन दर्ज करने वाली इकलौती हिंदी फिल्म बन गई है। आदित्य धर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रणवीर सिंह के साथ अक्षय खन्ना, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल और आर. माधवन अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं।
दो भागों में बनी इस फिल्म का पहला भाग एक दशक लंबे भारतीय खुफिया अभियान पर आधारित है, जिसमें एक अंडरकवर एजेंट कराची के आपराधिक और राजनीतिक अंडरवर्ल्ड में घुसपैठ करता है। 5 दिसंबर को रिलीज हुई ‘धुरंधर’ अब भी सिनेमाघरों में शानदार प्रदर्शन कर रही है।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0