सितंबर में प्रस्तावित व्हाइट-बॉल सीरीज़ को लेकर BCCI सतर्क, सुरक्षा हालात सबसे बड़ी चिंता
सितंबर में प्रस्तावित व्हाइट-बॉल सीरीज़ को लेकर BCCI सतर्क, सुरक्षा हालात सबसे बड़ी चिंता
ख़बर ख़ास, खेल :
भारत और बांग्लादेश के बीच प्रस्तावित क्रिकेट सीरीज़ राजनीतिक तनाव के कारण एक बार फिर संकट में पड़ती नजर आ रही है। दोनों देशों के बीच बढ़ते पॉलिटिकल टेंशन और सुरक्षा हालात को देखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) इस दौरे के पक्ष में नहीं दिख रहा है। सूत्रों के मुताबिक, BCCI फिलहाल भारतीय टीम को बांग्लादेश भेजने के मूड में नहीं है, जिसके चलते सितंबर में होने वाली यह सीरीज़ पोस्टपोन या कैंसिल हो सकती है।
शुक्रवार को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने सितंबर महीने में छह मैचों की व्हाइट-बॉल सीरीज़ का ऐलान किया था। BCB का दावा है कि तारीखों को फाइनल करने से पहले BCCI से चर्चा की गई थी। प्रस्तावित शेड्यूल के अनुसार, भारतीय टीम 28 अगस्त को बांग्लादेश पहुंचेगी और 1, 3 व 6 सितंबर को तीन वनडे मैच खेलेगी। इसके बाद 9, 12 और 13 सितंबर को तीन टी20 मुकाबले होने थे।
हालांकि, BCCI की ओर से अब तक इस दौरे को लेकर आधिकारिक मंजूरी नहीं दी गई है। भारतीय बोर्ड की मुख्य चिंता बांग्लादेश में पिछले छह महीनों से जारी राजनीतिक हिंसा और अस्थिरता को लेकर बताई जा रही है। इन्हीं कारणों से पिछले साल भी सुरक्षा वजहों के चलते इस सीरीज़ को अनिश्चित काल के लिए टाल दिया गया था।
BCCI के इनकार के संकेतों के बाद BCB ने आगे की रणनीति तय करने के लिए एक अर्जेंट मीटिंग बुलाने का फैसला किया है। इससे पहले भारत ने दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव के चलते बांग्लादेश का एक दौरा रद्द कर दिया था। इसके अलावा, BCCI के प्रतिनिधियों ने ढाका में हुई एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) की बैठक में भी हिस्सा नहीं लिया था।
BCCI की सख्ती IPL में भी देखने को मिली है। बोर्ड के निर्देशों के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स ने बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज कर दिया। वहीं, बांग्लादेश को अगले महीने भारत में होने वाले T20 वर्ल्ड कप में मैच खेलने हैं, ऐसे में दोनों बोर्डों का रुख काफी अहम माना जा रहा है।
अगर हालात और बिगड़ते हैं, तो भारत-पाकिस्तान जैसे हालात भी बन सकते हैं, जहां दोनों टीमें केवल ICC टूर्नामेंट में ही आमने-सामने होती हैं, वह भी न्यूट्रल वेन्यू पर। ऐसे में भारत-बांग्लादेश क्रिकेट संबंधों का भविष्य पूरी तरह सुरक्षा और राजनीतिक हालात पर निर्भर करता दिख रहा है।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0