कम जगह, कम खर्च और थोड़ी मेहनत से घर पर उगाएं ताज़ी, सुरक्षित और पौष्टिक सब्ज़ियां
कम जगह, कम खर्च और थोड़ी मेहनत से घर पर उगाएं ताज़ी, सुरक्षित और पौष्टिक सब्ज़ियां
ख़बर खास, सेहत ;
अगर आप अपने परिवार के लिए ताज़ी, सुरक्षित और पोषण से भरपूर सब्ज़ियां चाहते हैं, तो घर पर सब्ज़ियां उगाना एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। आजकल बाज़ार में मिलने वाली सब्ज़ियों में रसायनों और कीटनाशकों का इस्तेमाल आम हो गया है, जो सेहत के लिए नुकसानदेह हो सकता है। ऐसे में घर की छत, बालकनी या छोटे से आंगन में सब्ज़ियां उगाकर न सिर्फ़ आप शुद्ध भोजन पा सकते हैं, बल्कि एक सुकून भरा अनुभव भी हासिल कर सकते हैं।
घर पर सब्ज़ियां उगाने के लिए सबसे पहले सही जगह का चुनाव ज़रूरी है। ऐसी जगह चुनें जहां दिन में कम से कम 4 से 6 घंटे धूप आती हो। बालकनी, छत या खिड़की के पास की जगह इसके लिए उपयुक्त होती है। इसके बाद अच्छे गमले या ग्रो बैग लें, जिनमें पानी निकलने की उचित व्यवस्था हो, ताकि पौधों की जड़ों में पानी जमा न हो।
मिट्टी का चुनाव भी बेहद अहम है। उपजाऊ मिट्टी में गोबर की खाद या वर्मी कम्पोस्ट मिलाकर इस्तेमाल करें। इससे पौधों को ज़रूरी पोषक तत्व मिलते हैं और सब्ज़ियां स्वस्थ तरीके से बढ़ती हैं। घर पर उगाने के लिए टमाटर, हरी मिर्च, धनिया, पालक, मेथी, पुदीना, लौकी और भिंडी जैसी सब्ज़ियां सबसे आसान मानी जाती हैं।
बीज बोते समय ध्यान रखें कि बीज बहुत गहराई में न दबें। हल्की सिंचाई करें और मिट्टी को हमेशा नम बनाए रखें, लेकिन जरूरत से ज़्यादा पानी न डालें। जैविक तरीकों से पौधों की देखभाल करें, जैसे नीम का घोल या घरेलू खाद का इस्तेमाल। इससे कीट भी दूर रहेंगे और सब्ज़ियां पूरी तरह रसायन मुक्त रहेंगी।
घर पर सब्ज़ियां उगाने का सबसे बड़ा फ़ायदा यह है कि आपको ताज़ा और पौष्टिक भोजन मिलता है। साथ ही, बाग़वानी तनाव कम करने में भी मदद करती है और बच्चों को प्रकृति से जोड़ने का अच्छा ज़रिया बनती है। थोड़ी सी मेहनत और नियमित देखभाल से आप अपने घर में स्वाद और सेहत से भरपूर हरी सब्ज़ियों की छोटी-सी बगिया तैयार कर सकते हैं।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0