अजय ज्ञानमुथु के निर्देशन में बनी फ्रेंचाइज़ी की तीसरी फिल्म से बढ़ीं उम्मीदें, अरुलनीति और प्रिया भवानी शंकर लीड रोल में
अजय ज्ञानमुथु के निर्देशन में बनी फ्रेंचाइज़ी की तीसरी फिल्म से बढ़ीं उम्मीदें, अरुलनीति और प्रिया भवानी शंकर लीड रोल में
खबर खास, फिल्म :
चेन्नई, 4 जनवरी—डायरेक्टर अजय ज्ञानमुथु की बहुप्रतीक्षित हॉरर थ्रिलर ‘डेमोंटे कॉलोनी 3’ का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज़ कर दिया गया है। पोस्टर सामने आते ही फिल्म को लेकर दर्शकों में उत्साह बढ़ गया है। फ्रेंचाइज़ी के पहले दो भागों को बॉक्स ऑफिस पर मिली शानदार सफलता के बाद तीसरे इंस्टॉलमेंट से भी बड़ी उम्मीदें की जा रही हैं।
फिल्म में एक बार फिर अरुलनीति और प्रिया भवानी शंकर मुख्य भूमिकाओं में नज़र आएंगे। उनके साथ मीनाक्षी गोविंदराजन, अर्चना रविचंद्रन, मुथुकुमार समेत कई कलाकार अहम किरदारों में दिखाई देंगे। ‘डेमोंटे कॉलोनी 3’ इस साल दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होने की तैयारी में है।
प्रोड्यूसर सुधन सुंदरम ने फिल्म की प्रगति को लेकर भरोसा जताते हुए कहा कि यह प्रोजेक्ट उम्मीदों से भी बेहतर बन रहा है। उनके मुताबिक, “डेमोंटे कॉलोनी 3 के साथ 2026 की शुरुआत बेहद खास लग रही है। अजय ज्ञानमुथु का काम करने का तरीका अनुशासित है और वह क्रिएटिव क्वालिटी से कोई समझौता नहीं करते।”
वहीं, डायरेक्टर अजय ज्ञानमुथु ने फर्स्ट लुक साझा करने पर खुशी जताते हुए कहा कि फ्रेंचाइज़ी के फैंस के साथ साल की शुरुआत करना उनके लिए खास अनुभव है। उन्होंने प्रोड्यूसर के सपोर्ट के लिए आभार भी व्यक्त किया।
‘डेमोंटे कॉलोनी 3’ का प्रोडक्शन जुलाई 2025 में शुरू हुआ था और फिलहाल फिल्म पोस्ट-प्रोडक्शन स्टेज में है। हॉरर और थ्रिल के शौकीन दर्शकों के लिए यह फिल्म 2026 की बड़ी पेशकश मानी जा रही है।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0