पंजाब के अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर में अकाल तख्त साहिब ने सोमवार को डेरा सच्चा सौदा सिरसा प्रमुख राम रहीम को माफी और बेअदबी मामले की सुनवाई करते हुए तनखैया घोषित किए गए पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर बादल को सजा सुनाई है।
पंजाब के अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर में अकाल तख्त साहिब ने सोमवार को डेरा सच्चा सौदा सिरसा प्रमुख राम रहीम को माफी और बेअदबी मामले की सुनवाई करते हुए तनखैया घोषित किए गए पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर बादल को सजा सुनाई है।
खबर खास, अमृतसर :
पंजाब के अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर में अकाल तख्त साहिब ने सोमवार को डेरा सच्चा सौदा सिरसा प्रमुख राम रहीम को माफी और बेअदबी मामले की सुनवाई करते हुए तनखैया घोषित किए गए पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर बादल को सजा सुनाई है। इसके अतिरिक्त पूर्व सीएम दिवंगत प्रकाश सिंह बादल से भी 'फख्र-ए-कौम' सम्मान वापिस लिया जाएगा। पांच तख्तों के जत्थेदारों की बैठक श्री अकाल तख्त साहिब में शुरू हुई। जिसमें सुखबीर बादल ने अपनी गलतियां कबूल कर ली हैं। सुखबीर समेत 17 पूर्व अकाली मंत्रियों, एसजीपीसी कार्यकारिणी के पूर्व सदस्यों को भी धार्मिक सजा सुनाई गई है।
वहीं, सजा सुनाने के बाद शिरोमणि अकाली दल के पूर्व प्रधान सुखबीर बादल और पूर्व मंत्रियों के गले में तख्तियां भी डाली गई।
सुखबीर बादल के अलावा बादल कैबिनेट में 2015 के दौरान सभी सदस्यों को कल यानि तीन दिसंबर को 12 बजे से एक बजे तक स्वर्ण मंदिर के बाथरूम की सफाई की सजा सुनाई गई है। इसके बाद नहा कर वह लंगर की सेवा भी करेंगे। उसके बाद उन्हें श्री सुखमणि साहिब का पाठ करना होगा। अकाल तख्त ने सुखबीर बादल को श्री दरबार साहिब के घंटाघर के बाहर डयूटी लगाई है। इस दौरान उनके गले में तख्ती और हाथ में भाला रहेगा। यह सजा उन्हें दो दिन के लिए सुनाई गई है। इसके बाद वह दो दिनों तक श्री केशगढ़ साहिब, दो दिन श्री दमदमा साहिब तलवंडी साबो, दो दिन श्री मुक्तसर साहिब और दो दिन श्री फतेहगढ़ साहिब में सेवादारों वाला चोला पहनकर हाथ में भाला लेकर ड्यूटी करेंगे। बादल के चोट लगी है इसी के चलते वह ड्यूटी व्हीलचेयर पर बैठ कर देंगे। सुखबीर बादल को बाथरूम साफ करने की सजा से छूट मिली है क्योंकि उनके पैर में फ्रैक्चर है।
जत्थेदार ने कहा कि सुखबीर सिंह बादल इन साहिबों में ड्यूटी के बाद एक-एक घंटा लंगर घर में जाकर संगत के जूठे बर्तन साफ करेंगे। साथ ही एक घंटा बैठकर कीर्तन सुनना होगा और श्री सुखमणि साहिब का पाठ करना होगा।
सजा मंजूर, साथ मिलकर करेंगे काम : परविंदर ढींढसा
अकाली दल के नेता परविंदर सिंह ढींढसा ने कहा कि जो हुक्म हमें श्री अकाल तख्त साहिब से मिला है, हम सिर झुका कर स्वीकार करते हैं। ढींढसा ने बागियों के साथ काम करने पर कहा कि हमें हुक्म हुआ है कि साथ काम करना है तो हम साथ ही काम करेंगे। जो गलतियां हुई, सभी को उससे सीखना चाहिए। इसलिए हम कोई भी किंतु परंतु नहीं करते। दी गई सजा हमें मंजूर है। हमने कोई भी बात छिपाई नहीं है। उसके आधार पर ही हमें हुक्म दिए गए।
जो सजा सुनाई गई, वह स्वीकार, बोले दलजीत चीमा
अकाली दल के नेता दलजीत सिंह चीमा ने कहा- जो सजा सुनाई गई, हम उसे स्वीकार करते हैं। साथ ही साहिबानों ने कहा है कि सभी अकाली दल के नेता एक साथ चलें। हम इस पर भी काम करेंगे। सभी नेता एक साथ चलेंगे। हम पहले दिन से कह रहे हैं कि अगर अकाल तख्त ने कहा है तो हम एक साथ होकर चलेंगे। उन्होंने फक्र ए कौम वापस लिए जाने पर कहा कि प्रकाश सिंह बादल फिलहाल दुनिया में नहीं हैं। ऐसे में जो फैसला लिया गया वो सही होगा।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
पराली प्रबंधन के क्षेत्र में जागरूकता फैलाने को लेकर पीएचडीसीसीआई ने किया कांफ्रैंस का आयोजन
November 09, 2024
Comments 0