इस संकलन में 11 प्रतिष्ठित समकालीन हिन्दी कवियों की 67 कविताएं, गज़लें और लघु कथाएं शामिल हैं, जिनमें डॉ. गिरिराज शरण अग्रवाल, हरिराम समीप, गिरिश पंकज, रामेश्वर कम्बोज हिमांशु, अशोक शाह, डॉ. शिवजी श्रीवास्तव, सुबोध नीरव, सुकेश साहनी, हरभगवान चावला, आनन्द नीमा और स्वयं डॉ. सिंह शामिल हैं।