हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि प्रदेशवासियों को भारत रत्न डा. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर नागरिकों को हजारों, करोड़ों रुपये की सौगात मिलेगी। इस सौगात को देने के लिए स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल को हरियाणा पहुंच रहे है।
खबर खास, चंडीगढ़ :
हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि प्रदेशवासियों को भारत रत्न डा. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर नागरिकों को हजारों, करोड़ों रुपये की सौगात मिलेगी। इस सौगात को देने के लिए स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल को हरियाणा पहुंच रहे है।
इस कार्यक्रम को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में ऐतिहासिक और यादगार बनाया जाएगा। उन्होंने लोगों को ज्यादा से ज्यादा से संख्या में यमुनानगर पहुंचने का आह्वान किया।
पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार आज कुरुक्षेत्र के सर्किट हाउस में एक बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल को प्रदेश के लोगों को बड़ी सौगात देने हरियाणा पहुंच रहे हैं। प्रधानमंत्री इस दिन यमुनानगर में 800 मैगावाट क्षमता की थर्मल यूनिट का शिलान्यास और हिसार में एयरपोर्ट का उद्घाटन व नए टर्मिनल का शिलान्यास करेंगे। इन विकास कार्यों के जरिए प्रधानमंत्री विकसित भारत व विकसित हरियाणा की महत्वपूर्ण कड़ी को जोडऩे का कार्य करेंगे।
उन्होंने कहा कि बिजली वर्तमान समय की सबसे बड़ी जरूरत है। रेलवे हो या सड़कों पर चलने वाले इलैक्ट्रिक व्हीकल हम हर चीज में बिजली पर निर्भर हैं। उन्होंने कहा कि यमुनानगर में प्रधानमंत्री जिस 800 मैगावाट क्षमता की थर्मल यूनिट की आधारशिला रखेंगे उसे भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) द्वारा बनाया जा रहा है और इसके निर्माण पर 7272 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इस यूनिट का कार्य वर्ष 2028 के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि लोकसभा व विधानसभा चुनावों में बड़ी जीत के बाद हाल ही में स्थानीय निकाय चुनावों में भी भाजपा को बड़ी जीत मिली है। ऐसे में प्रदेश का विकास अब ट्रिपल गति से दौड़ेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी गति को बढ़ाने के लिए प्रदेश में पहुंच रहे हैं। इस मौके पर चेयरमैन धर्मवीर मिर्जापुर, मुख्यमंत्री के कार्यालय प्रभारी कैलाश सैनी और चेयरमैन जय सिंह पाल सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
Comments 0