हरियाणा विस के शीतकालीन सत्र के दौरान सदन के एक सदस्य द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने दी जानकारी
हरियाणा विस के शीतकालीन सत्र के दौरान सदन के एक सदस्य द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने दी जानकारी
खबर खास, चंडीगढ़ :
हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि राज्य में डॉक्टर और आबादी का अनुपात बढ़ाने के लिए प्रदेश सरकार पब्लिक और प्राइवेट दोनों सेक्टरों में नए मेडिकल कॉलेज बनाकर एमबीबीएस सीटें बढ़ाने पर काम कर रही है। वर्ष 2014 में जहां हरियाणा में 700 एमबीबीएस की सीटें थीं, जो अब बढ़कर 2710 सीटें हो गई हैं।
स्वास्थ्य मंत्री आज हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान सदन के एक सदस्य द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब दे रही थी।
उन्होंने आगे बताया कि वर्ष 2018 में लोकसभा में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के जवाब के अनुसार, डॉक्टर और आबादी का अनुपात 1000 की आबादी पर एक डॉक्टर है। उन्होंने बताया कि एलोपैथिक डॉक्टरों को ध्यान में रखें तो हरियाणा मेडिकल काउंसिल के 16 दिसंबर 2025 के डेटा के आधार पर 1225 लोगों की आबादी पर एक डॉक्टर है। हरियाणा की संबंधित काउंसिल में रजिस्टर्ड आयुर्वेद, यूनानी और होम्योपैथी (AUH) डॉक्टरों को शामिल करने के बाद, अभी का अनुपात 819 आबादी पर एक डॉक्टर है।
आरती सिंह राव ने बताया कि डॉक्टर और आबादी का अनुपात बढ़ाने के लिए सरकार पब्लिक और प्राइवेट दोनों सेक्टर में नए मेडिकल कॉलेज बनाकर एमबीबीएस सीटें बढ़ाने पर काम कर रही है। उन्होंने जानकारी दी कि नेशनल हेल्थ पॉलिसी 2017 और इंडियन पब्लिक हेल्थ स्टैंडर्ड्स के अनुसार, सरकारी सेक्टर यानी हेल्थ और मेडिकल एजुकेशन मिलाकर हर 1000 आबादी पर एक हॉस्पिटल बेड होना चाहिए और ईएसआईसी और प्राइवेट हॉस्पिटल समेत सरकारी हेल्थ सुविधाओं में हर 1000 आबादी पर 2 बेड होने चाहिए।
स्वास्थ्य मंत्री ने पूरक प्रश्न का जवाब देते हुए बताया कि वर्ष 2014 में जिला नागरिक अस्पताल तथा उपमंडल अस्पताल केवल 56 थे जबकि अब बढ़कर 74 हो चुके हैं इसी प्रकार सीएचसी की संख्या वर्ष 2014 में 109 थी जो कि अब बढ़ कर 122 हो चुकी हैं।
उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार ने सरकारी अस्पतालों में डायलिसिस की सुविधा फ्री कर दी गई है , गरीब लोगों को आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख रुपये तक के इलाज की फ्री सुविधा दी जा रही है। वर्तमान सरकार यह मानती है कि स्वास्थ्य सेवाएं सुविधा नहीं है बल्कि लोगों का अधिकार है। इसी बात को मद्देनजर रखते हुए राज्य के लोगों को उनके आस-पास सस्ती एवं सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं दी जा रही हैं।
करनाल के सिविल अस्पताल को सेक्टर 32 एक में किया जाएगा शिफ्ट, 200 बिस्तरों का नया अस्तपाल होगा तैयार
आरती सिंह राव ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा करनाल के जिला सिविल अस्पताल को हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की जमीन पर सैक्टर-32 ए करनाल में शिफ्ट किया जाएगा , इस जमीन पर 200 बेड का नया अस्पताल तैयार किया जाएगा।
हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की जमीन पर अस्पताल बनाने के लिए 9.90 एकड़ जमीन की एक नई जगह तय की गई है। क्योंकि पहले जो जमीन चिन्हित की थी उसके ऊपर से हाई टेंशन तार गुजर रही थी। अब जमीन का सीमांकित हस्तांतरण किया जा रहा है।
आरती सिंह राव ने जानकारी दी कि सैक्टर-32 ए, करनाल में 13 एकड़ (52609.10 प्रति वर्ग मीटर) जमीन डायरेक्टर जनरल, हेल्थ सर्विसिज, पंचकूला के नाम पर 23 नवंबर 2021 को 16,000 रुपये प्रति वर्ग मीटर की दर से अलॉट की गई थी और 30 मार्च 2022 के पत्र अनुसार अलॉटी विभाग ने समय बढ़ाने का अनुरोध किया। इसके बाद 27 जनवरी 2023 को सिविल सर्जन, करनाल के ऑफिस ने बताया कि कुल 13 एकड़ जमीन में से 4 एकड़ जमीन के ऊपर से हाई टेंशन तार गुजर रहीं है और जमीन उपयुक्त नहीं है।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0