बैठक के बाद प्रैसवार्ता में जानकारी देते हुए पंवार ने बताया कि अब तक पुनर्गठन उप-समिति को 73 प्रस्ताव मिले हैं, जिनमें 11 नए जिले, 14 उपमंडल, 4 तहसील और 27 उप-तहसील बनाने के प्रस्ताव शामिल हैं।
बैठक के बाद प्रैसवार्ता में जानकारी देते हुए पंवार ने बताया कि अब तक पुनर्गठन उप-समिति को 73 प्रस्ताव मिले हैं, जिनमें 11 नए जिले, 14 उपमंडल, 4 तहसील और 27 उप-तहसील बनाने के प्रस्ताव शामिल हैं।
खबर खास, चंडीगढ़ :
हरियाणा के विकास एवं पंचायत तथा खनन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि प्रदेश सरकार जनता और जनप्रतिनिधियों की मांगों के अनुसार प्रशासनिक इकाइयों का पुनर्गठन करने के लिए प्रतिबद्ध है।
मंत्री आज यहां सिविल सचिवालय चंडीगढ़ में आयोजित पुनर्गठन उप-समिति की पांचवीं बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस अवसर पर कमेटी में बतौर सदस्य के रूप में शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा और कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा भी मौजूद रहे।
बैठक के बाद प्रैसवार्ता में जानकारी देते हुए पंवार ने बताया कि अब तक पुनर्गठन उप-समिति को 73 प्रस्ताव मिले हैं, जिनमें 11 नए जिले, 14 उपमंडल, 4 तहसील और 27 उप-तहसील बनाने के प्रस्ताव शामिल हैं। इस कड़ी में समिति ने गांव खुंगा (उपमंडल उचाना) को उपमंडल जींद में और गांव खानपुर रोरण (तहसील पिहोवा) में करने बारे मंजूरी हेतू प्रदेश सरकार को सिफारिश भेजी है।
पंवार ने कहा कि नए जिले के लिए 125 से 200 गांव, 4 लाख से अधिक आबादी और 80,000 हेक्टेयर से अधिक क्षेत्रफल होना जरूरी है। समिति ने उपमंडल, तहसील और उप-तहसील बनाने के लिए भी अलग-अलग मानदंड तय किए गए हैं। उन्होंने कहा कि बैठक में लिए गए निर्णय मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी को अनुमोदन के लिए भेजे जाएंगे।
नए जिले बनाने के लिए आए प्रस्तावों में असंध, नारायणगढ़, मानेसर, पिहोवा, बरवाला, सफीदों, पटौदी, डबवाली, हांसी और गोहाना शामिल हैं। बैठक में राजस्व विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा, राजस्व विभागे के विशेष सचिव कमलेश कुमार भादू व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0