पंजाब के ग्रामीण विकास और पंचायत मंत्री तरूनप्रीत सिंह सौंद ने पंजाब विधानसभा में एक सवाल के जवाब देते हुए बताया कि इस बार बरसातों के मौसम से पहले पंजाब के सभी गांवों के छप्पड़ों/टोभियों की सफाई करवाने का लक्ष्य है।