फिरोजपुर ग्रामीण में 66 के.वी. का नया बिजली घर 31 जुलाई तक चालू हो जाएगा। यह जानकारी पंजाब के बिजली मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने दी।
फिरोजपुर ग्रामीण में 66 के.वी. का नया बिजली घर 31 जुलाई तक चालू हो जाएगा। यह जानकारी पंजाब के बिजली मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने दी।
खबर खास, चंडीगढ़ :
फिरोजपुर ग्रामीण में 66 के.वी. का नया बिजली घर 31 जुलाई तक चालू हो जाएगा। यह जानकारी पंजाब के बिजली मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने दी।
पंजाब विधानसभा में फिरोजपुर ग्रामीण से विधायक रज़नीश कुमार दहिया द्वारा हलका फिरोजपुर ग्रामीण के गांव मिरजे के में 66 के.वी. के नए बिजली घर के कार्य के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में पंजाब के बिजली मंत्री ने बताया कि 66 के.वी. सब-स्टेशन मिरजे के का निर्माण कार्य प्रगति पर है। इस ग्रिड सब-स्टेशन को चलाने के लिए 220 के.वी. से 66 के.वी. मिरजे के तक कुल 10.793 सर्किट किलोमीटर लाइन का निर्माण किया जा रहा है। 66 के.वी. सब-स्टेशन मिरजे के का सिविल निर्माण कार्य लगभग पूरा हो गया है और लाइन निर्माण का कार्य वर्क ऑर्डर नंबर जारी कर दिया गया है।
इस संबंध में आवश्यक टावर सामग्री संबंधित पीएसपीसीएल स्टोर से जारी करवाने के बाद ट्रांसमिशन लाइन के कुल 50 नंबर टावरों के स्टबों में से 15 नंबर टॉवर के स्टब अब तक पूरे हो चुके हैं। ट्रांसमिशन लाइन का बकाया काम गेहूं की कटाई के बाद लगभग 15 जून तक पूरा हो जाएगा और 66 के.वी. सब-स्टेशन 31 जुलाई 2025 तक चालू हो जाएगा।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
पराली प्रबंधन के क्षेत्र में जागरूकता फैलाने को लेकर पीएचडीसीसीआई ने किया कांफ्रैंस का आयोजन
November 09, 2024आप ने पंजाब के लोगों का जताया आभार, पार्टी कार्यकर्ताओं को दिया जीत का श्रेय
November 24, 2024
Comments 0