पंजाब-गुजरात उपचुनाव में मिली शानदार जीत पर दिल्ली में आयोजित जश्न समारोह में सीएम भगवंत मान, पंजाब प्रभारी मनीष सिसोदिया, गुजरात प्रभारी गोपाल राय समेत सभी बड़े नेता हुए शामिल
पंजाब-गुजरात उपचुनाव में मिली शानदार जीत पर दिल्ली में आयोजित जश्न समारोह में सीएम भगवंत मान, पंजाब प्रभारी मनीष सिसोदिया, गुजरात प्रभारी गोपाल राय समेत सभी बड़े नेता हुए शामिल
खबर खास, नई दिल्ली -
पंजाब और गुजरात उपचुनाव में मिली धमाकेदार जीत के बाद आम आदमी पार्टी ने बुधवार को दिल्ली में जीत का जश्न मनाया। समारोह के मुख्य अतिथि व "आप" के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शानदार जीत देने के लिए गुजरात-पंजाब की जनता का आभार जताया। उन्होंने कहा कि पंजाब और गुजरात उपचुनाव में जीत के संदेश साफ हैं कि पंजाब में "आप" पर जनता का भरोसा बढ़ा है और गुजरात में बदलाव की बयार चल रही है।
उन्होंने कहा कि गुजरात की जनता ने बदलाव की राजनीति को अपना लिया है। यह जीत सिर्फ़ चुनाव की नहीं, भरोसे और उम्मीद की भी है। सिर्फ "आप" सत्ता से पैसा-पैसे से सत्ता के सिस्टम के खिलाफ लड़ रही है। इसलिए देश को कांग्रेस-बीजेपी से नहीं, सिर्फ "आप" से उम्मीद है। इस दौरान सीएम भगवंत मान, पंजाब प्रभारी मनीष सिसोदिया, गुजरात प्रभारी गोपाल राय समेत "आप" के सभी बड़े नेता मौजूद रहे।
"आप” देश को साफ-सुथरी राजनीति देकर एक लंबी लकीर खींचने के लिए राजनीति में आई है- केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने शानदार जीत दर्ज करने वाले लुधियाना पश्चिम से नवनिर्वाचित विधायक संजीव अरोड़ा और विसावदर के नव निर्वाचित विधायक गोपाल इटालिया को बधाई देते हुए कहा कि हमें उम्मीद है कि संजीव अरोड़ा अपनी विधानसभा में जाकर मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ कंधे से कंधा मिलाकर पंजाब को तरक्की में और आगे बढ़ाएंगे और गोपाल इटालिया विधानसभा में जाकर भाजपा की नाक में दम करेंगे। मैं “आप” पर इतना जबरदस्त विश्वास दिखाने के लिए गुजरात और पंजाब के लोगों का धन्यवाद देता हू।
देश की जनता गुंडे, मवाली, लुच्चे, लफंगों वाली पार्टियां से छुटकारा चाहती है - केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि एक जमाने में कहा जाता था कि अच्छे लोग राजनीति में नहीं आने चाहिए, क्योंकि राजनीति उनके लिए नहीं है। लेकिन “आप” ने इस धारणा को तोड़ा है। मैं मानता हूं कि अच्छे लोगों को राजनीति में आना चाहिए, लेकिन मेहनत भी करनी चाहिए ताकि जनता उनका साथ दे। संजीव अरोड़ा और गोपाल इटालिया ने मेहनत की और जनता ने इन्हें भारी समर्थन दिया, जो अद्भुत है। यह जीत दिखाती है कि इस देश की जनता साफ-सुथरी राजनीति चाहती है। जनता चाहती है कि गुंडे, मवाली, लुच्चे, लफंगे, जो आज पार्टियों में भरे पड़े हैं, उनसे छुटकारा मिले और अच्छे, ईमानदार, साफ-सुथरी छवि वाले, काम करने वाले लोग राजनीति में आएं।
2027 में 2022 का रिकॉर्ड तोड़ेंगे - केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जिस तरह का जीत का मार्जिन है, वह अद्भुत है। पंजाब में दो साल बाद चुनाव हैं। तीन साल से हमारी सरकार चल रही है। अक्सर कहा जाता है कि तीन साल सरकार चलाने के बाद सत्ता विरोधी लहर आ जाती है। लेकिन संजीव अरोड़ा जिस मार्जिन से जीते, उससे लगता है कि सत्ता विरोधी लहर तो छोड़ो, सत्ता समर्थक लहर है। पिछली बार इस विधानसभा में 1,15,000 वोट पड़े थे, इस बार 85,000 वोट पड़े। पिछली बार “आप” 7,500 मतों के अंतर से जीती थी, इस बार “आप” को 10,700 मतों के बड़े अंतर से जीत मिली है। इसका मतलब है कि लोग पिछली बार से ज्यादा समर्थन दे रहे हैं। लोग कह रहे हैं कि बहुत अच्छा काम कर रहे हो, आगे बढ़ो। यह राजनीति में अक्सर देखने को नहीं मिलता। जिस तरह से “आप” की सरकार पंजाब में काम कर रही है, ऐसा लगता है कि पिछली बार 92 सीटें आई थीं, इस बार 100 से ज्यादा सीटें मिलेगी।
नशे के विरुद्ध अभियान से पंजाब के लोग खुश, हमें खूब दे रहे आशीर्वाद- केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में नशे के खिलाफ जो युद्ध छेड़ा गया है, वह भी एक बड़ी बात है। गांव-गांव से, छोटे-छोटे परिवारों से हमें जो आशीर्वाद मिल रहा है, वह इसलिए है क्योंकि जिनके बच्चे नशे में डूब गए थे, वे अब बाहर आ रहे हैं। यही आशीर्वाद “आप” को तरक्की देता है। पूरे देश में नशा है, दिल्ली, हरियाणा, गुजरात, गोवा, हर जगह। लेकिन पंजाब में जिस तरह नशे पर चोट की जा रही है, बड़े-बड़े तस्करों को पकड़ा जा रहा है, उनके खिलाफ बुलडोजर चलाए जा रहे हैं, मैसेज दिया जा रहा है कि चाहे कितना भी बड़ा नेता हो, नशे की तस्करी में शामिल होगा तो उसे बख्शा नहीं जाएगा।
कांग्रेस की पांच सीटों पर हमने प्रत्याशी नहीं उतारे, लेकिन कांग्रेस ने विसावदार में प्रत्याशी उतार दिया, फिर भी हम जीते- केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गुजरात की यह जीत 2027 के चुनावों का एक संकेत है। यह दिखाता है कि गुजरात की जनता भाजपा से त्रस्त है और अब उनके पास “आप” के रूप में एक अच्छा विकल्प है। कांग्रेस कोई विकल्प नहीं थी। कांग्रेस भाजपा की गोद में है, उसकी जेब में है। पिछले चुनाव में कांग्रेस को 17 सीटें मिलीं, जिनमें से 5 विधायक भाजपा में चले गए। “आप” को 5 सीटें मिलीं, जिनमें से एक विधायक भाजपा में चला गया। कांग्रेस के साथ हमारी बात हुई थी कि उनकी 5 सीटों पर हम चुनाव नहीं लड़ेंगे और “आप” की एक सीट पर वे नहीं लड़ेंगे। “आप” ने उनकी 5 सीटों पर कैंडिडेट नहीं उतारा, लेकिन जब हमारी सीट का चुनाव आया, भाजपा के आदेश पर कांग्रेस ने धोखा किया और हमें हराने के लिए अपना उम्मीदवार खड़ा कर दिया।
केजरीवाल ने काम की राजनीति को जन्म दिया - भगवंत मान
इस दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि जब सारी पार्टियां, सारा पैसा और सारा सिस्टम एकजुट हो जाए, तब जीत हासिल करना बहुत बड़ी बात है, लेकिन आम आदमी पार्टी ने जीत कर दिखाया। "आप" के लोग आम घरों से हैं। हमने कभी नहीं सोचा था कि हम लोकसभा, राज्यसभा, मंत्री या मुख्यमंत्री जैसे पदों तक पहुंचेंगे। चंडीगढ़ के सेक्टर 2 या 4 में रहने वाले लोग आम लोगों को अपने पास नहीं फटकने देते, लेकिन आम आदमी पार्टी ने आम लोगों को इन ऊंचे स्थानों तक पहुंचाया। दूसरी पार्टियां में जिला प्रधान तक के पद इनके बेटों, साले, भतीजों तक सीमित है, लेकिन “आप” ने इस धारणा को तोड़ा और एक नई दिशा दी। “आप” ने राजनीति को लेकर लोगों की धारणा बदली है, जो पहले पैसे वालों और गुंडों का खेल मानी जाती थी। राजनीति में बुरे लोग इसलिए ज्यादा हैं, क्योंकि अच्छे लोग इसमें कम आते हैं।
भगवंत मान ने कहा कि कपूरथला हाउस, कपूरथला के राजा का महल था। उन्होंने फरीदकोट हाउस, पटियाला हाउस और नाबा हाउस का भी जिक्र किया, जो राजाओं के महल थे। उन्होंने कहा, आज हम यहां जनता, संविधान और अच्छी सोच की वजह से हैं। हमारी टीम एक परिवार की तरह काम करती है और अरविंद केजरीवाल को परिवार का मुखिया है। उनके हर फैसले परिवार को बचाने और बढ़ाने के लिए होते हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें डर था कि आजादी के बाद देश काले अंग्रेजों के हाथों में न चला जाए। 75 साल बाद भी सीवरेज के ढक्कन जैसी बुनियादी समस्याएं बनी हुई हैं, क्योंकि पहले की सरकारों ने काम नहीं किया। अरविंद केजरीवाल ने शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली और इंफ्रास्ट्रक्चर की बात शुरू की, जिसने दूसरी पार्टियों के मेनिफेस्टो तक बदल दिए। पहले नूरा कुश्ती चलती थी, लेकिन अब “आप” ने राजनीति को नई दिशा दी है।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
पराली प्रबंधन के क्षेत्र में जागरूकता फैलाने को लेकर पीएचडीसीसीआई ने किया कांफ्रैंस का आयोजन
November 09, 2024
Comments 0