दिल्ली में विधानसभा चुनाव के बीच पंजाब के सीएम भगवंत मान के दिल्ली स्थित घर कपूरथला आउस पर गुरुवार को चुनाव आयोग की टीम तलाशी लेने पहुंची। कपूथला हाउस के बाहर बड़ी संख्या में सुरक्षाबल तैनात थे। जिसके चलते टीम को फिलहाल अंदर जाने से रोक दिया गया है।
दिल्ली में विधानसभा चुनाव के बीच पंजाब के सीएम भगवंत मान के दिल्ली स्थित घर कपूरथला आउस पर गुरुवार को चुनाव आयोग की टीम तलाशी लेने पहुंची। कपूथला हाउस के बाहर बड़ी संख्या में सुरक्षाबल तैनात थे। जिसके चलते टीम को फिलहाल अंदर जाने से रोक दिया गया है।
अधिकारियों ने कहा -सी विजिल ऐप पर मिली थी पैसे बांटने की शिकायत
खबर खास, नई दिल्ली :
दिल्ली में विधानसभा चुनाव के बीच पंजाब के सीएम भगवंत मान के दिल्ली स्थित घर कपूरथला आउस पर गुरुवार को चुनाव आयोग की टीम तलाशी लेने पहुंची। कपूथला हाउस के बाहर बड़ी संख्या में सुरक्षाबल तैनात थे। जिसके चलते टीम को फिलहाल अंदर जाने से रोक दिया गया है।
यहां पहुंचे रिटर्निंग अधिकारी ओपी पांडे ने कहा कि उन्हें पैसे बांटने की शिकायत मिली है और हमारी फ्लाइंग स्क्वायड टीम यहां आई थी, जिसे अंदर जाने नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि वह अनुरोध करने आए हैं कि उन्हें एक कैमरापर्सन के साथ अंदर जाने दिया जाए। कहा, पैसे बांटने की शिकायत सी-विजिल ऐप पर मिली थी।
वहीं, भगवंत मान ने कहा कि प्रवेश वर्मा खुलेआम पैसे बांट रहे हैं, लेकिन यह चुनाव आयोग को नहीं दिख रहा। वर्मा ट्वीट करके बताते हैं कि वे कहां पैसे बांटेंगे। लेकिन भगवंत मान, अरविंद केजरीवाल और सौरभ भारद्वाज के घर पर छापेमारी होती है। दिल्ली पुलिस और चुनाव आयोग भाजपा के इशारे पर पंजाबियों को बदनाम कर रही है, जो की बहुत ही निंदनीय है।
इसके अलावा आप ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि 'हार सामने देख, कांप उठी भाजपा। भाजपा की दिल्ली पुलिस पंजाब के सीएम भगवंत मान जी के दिल्ली वाले घर पर रेड करने पहुंच गई।भाजपा वाले दिन दहाड़े पैसे, जूते, चादर बांट रहे हैं, मगर पुलिस और चुनाव आयोग की आंखों पर तो भाजपाई पट्टी बंधी है।'
इसके अलावा आप ने एक वीडियो शेयर कर दावा किया कि बिजवासन सीट से भाजपा उम्मीदवार कैलाश गहलोत अपने चुनाव कार्यालय में लोगों को पैसे बांट रहे हैं। भाजपा उम्मीदवार के कार्यालय में खुलेआम लाखों रुपए वोट खरीदने के लिए गिने जा रहे हैं। पुलिस और चुनाव आयोग में हिम्मत है तो गृह मंत्री अमित शाह के घर पर रेड करें।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
पराली प्रबंधन के क्षेत्र में जागरूकता फैलाने को लेकर पीएचडीसीसीआई ने किया कांफ्रैंस का आयोजन
November 09, 2024
Comments 0