देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों में लगातार बढ़ोतरी जारी है। रविवार को देश में 3783 सक्रिय मामले दर्ज किए गए। स्वास्थ्य विभाग की मानें तो देश में सबसे अधिक 1400 मामले केरल में दर्ज किए गए जबकि महाराष्ट्र में 485 और दिल्ली में 436 मामले सक्रिय हैं।
खबर खास, नई दिल्ली :
देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों में लगातार बढ़ोतरी जारी है। रविवार को देश में 3783 सक्रिय मामले दर्ज किए गए। स्वास्थ्य विभाग की मानें तो देश में सबसे अधिक 1400 मामले केरल में दर्ज किए गए जबकि महाराष्ट्र में 485 और दिल्ली में 436 मामले सक्रिय हैं।
इस साल कोरोना से देश में 28 मौतें हुईं हैं जबकि बीते दो दिनों में 21 लोगों की मौत हो गई है। बीते रोज बेंगलुरु में एक बुजुर्ग की मौत हो गई। कर्नाटक सरकार ने एडवाइजरी भी जारी की है और कहा है कि लोग भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क लगाने, शारीरिक दूरी बनाए रखने और स्वच्छता का खास ध्यान रखें। इसके साथ अपील की गई है कि बुखार, खांसी, सीने में दर्द या सांस लेने दिक्कत होने पर तुरंत जांच करवाएं।
जम्मू-कश्मीर में गुरुवार को कोविड-19 के दो मामले सामने आए थे। दोनों मरीज केरल के रहने वाले हैं और श्रीनगर के गवर्नमेंट डेंटल कॉलेज में पढ़ाई कर रहे हैं।
महाराष्ट्र सरकार ने बताया कि शनिवार को कोविड के 68 नए मामले सामने आए। जबकि मुंबई में जनवरी 2025 से अब तक कुल 749 केस मिले हैं। जनवरी से अब तक राज्य में 9592 कोविड-19 टेस्ट किए गए।
दो दिनों में 21 मौतें
देश में कोरोना को लेकर अब तक 28 मौतें हों चुकी हैं। महाराष्ट्र और केरल में 7-7 मौतें हुईं हैं और जहां महाराष्ट्र में 485 मामले सक्रिय है, केरल में 1400 सक्रिय मामले हैं।
दिल्ली में 3 मौत 436 सक्रिय मामले, कर्नाटक में 4 मौत व 236 सक्रिय, यूपी दो मौतें, 149 सक्रिय मामले, मध्यप्रदेश एक मौत 19 मामले सक्रिय, पंजाब में एक मौत छह सक्रिय मामले, राजस्थान में एक मौत 62 सक्रिय मामले, तमिलनाडु में 1 मौत 199 सक्रिय मामले जबकि गुजरात में एक मौत 320 सक्रिय मामले दर्ज किए गए।
Comments 0