एनडीए के सीपी राधाकृष्णन से होगा मुकाबला
एनडीए के सीपी राधाकृष्णन से होगा मुकाबला
खबर खास, नई दिल्ली :
इंडिया गठबंधन ने आज मंगलवार को यहां एक पत्रकार वार्ता में अपने उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की घोषणा की है। इंडिया गठबंधन ने सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत्त जस्टिस बी सुदर्शन रेड्डी को उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया है। उनका मुकाबला एनडीए के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन से होगा।
मूल रूप से आंधप्रदेश के रहने वाले रेड्डी (79) गुवाहाटी हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस और गोवा के पहले लोकायुक्त रह चुके हैं। खास बात यह है कि दोनों ही उम्मीदवार दक्षिण भारत से हैं। दोनों 21 अगस्त को नामांकन दाखिल करेंगे।
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए 9 सितंबर को मतदान होगा और उसी ही दिन मतगणना भी होगी। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 21 अगस्त है। 25 अगस्त तक उम्मीदवारी वापस ली जा सकती है।
पत्रकारवार्ता में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि जब कभी लोकतंत्र और संविधान खतरे में आता है। विपक्ष उसे बचाने के लिए एकजुट हो जाता है। इंडिया गठबंधन दलों ने एक साझा उम्मीदवार रखने का फैसला किया है, यह निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया है। उन्होंने कहा कि उन्हें खुशी है कि सभी विपक्षी दल एक नाम पर सहमत हुए हैं। यह लोकतंत्र के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।
वहीं, टीएमसी सांसद डेरेक ओब्रायन ने कहा कि आम आदमी पार्टी भी हमारे फैसले से सहमत है और जल्द ही वह अपने समर्थन की घोषणा करेगी।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0