स्पेशल डीजीपी कानून और व्यवस्था अर्पित शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि 96 गैज़ेटेड अधिकारियों की निगरानी में 1400 से अधिक पुलिस कर्मियों वाली 200 से अधिक पुलिस टीमों ने राज्य भर में 488 स्थानों पर छापेमारी की, जिसके तहत कुल 84 एफआईआर दर्ज की गईं।
‘डी-एडिक्शन’ के तहत, पंजाब पुलिस ने 78 व्यक्तियों को नशा छुड़ाने के इलाज के लिए किया तैयार
खबर खास, चंडीगढ़ :
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के दिशा-निर्देशों के अनुसार, राज्य से नशीले पदार्थों के संपूर्ण खात्मे के लिए चलाई जा रही मुहिम "युद्ध नशों विरुद्ध”" के 118वें दिन भी पंजाब पुलिस ने लगातार अभियान जारी रखते हुए आज 125 नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 710 ग्राम हेरोइन, 1 किलो अफीम और 1.22 लाख रुपये की ड्रग मनी बरामद की। अब तक इस मुहिम के 118 दिनों में गिरफ्तार नशा तस्करों की कुल संख्या 19,473 हो चुकी है।
यह राज्यव्यापी ऑपरेशन पंजाब के (डीजीपी गौरव यादव के निर्देशानुसार प्रदेश के सभी 28 पुलिस जिलों में एक साथ चलाया गया।
स्पेशल डीजीपी कानून और व्यवस्था अर्पित शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि 96 गैज़ेटेड अधिकारियों की निगरानी में 1400 से अधिक पुलिस कर्मियों वाली 200 से अधिक पुलिस टीमों ने राज्य भर में 488 स्थानों पर छापेमारी की, जिसके तहत कुल 84 एफआईआर दर्ज की गईं। उन्होंने आगे बताया कि इस दिन भर चले अभियान के दौरान पुलिस टीमों ने 505 संदिग्ध व्यक्तियों की भी गहन जांच की।
स्पेशल डी जी पी ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा नशों के खात्मे के लिए तीन स्तरीय रणनीति – एनफोर्समेंट, डी-एडिक्शन और प्रिवेंशन (ई डी पी) – लागू की गई है। इस रणनीति के तहत पंजाब पुलिस ने आज ‘डी-एडिक्शन’ भाग में 78 व्यक्तियों को नशा छुड़ाने और पुनर्वास उपचार के लिए सहमत भी किया है।
Comments 0