“साडे बुजुर्ग साडा मान” सर्वेक्षण के माध्यम से 166 करोड़ रुपये की वसूली हुई, शेष 86 करोड़ रुपये की जल्द वसूली की जाएगी: सामाजिक सुरक्षा मंत्री पंजाब सरकार पारदर्शी पेंशन सुधारों में अग्रणी — 252 करोड़ रुपये की पहचान की गई, जिनमें से 166 करोड़ रुपये पहले ही वसूल किए जा चुके हैं चालू वित्तीय वर्ष में मई 2025 तक 43,644 और नए पात्र लाभार्थियों को पेंशन प्रदान करने के लिए आवेदन स्वीकृत