नलवा में 97 विकास घोषणाएं पूरी, 7 पर काम गति से जारी 48 संकल्प पूरे किए, साल के अंत तक 90 और वादे होंगे पूरे - सैनी
नलवा में 97 विकास घोषणाएं पूरी, 7 पर काम गति से जारी 48 संकल्प पूरे किए, साल के अंत तक 90 और वादे होंगे पूरे - सैनी
खबर खास, चंडीगढ़ :
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि नलवा क्षेत्र में विकास की रफ्तार कांग्रेस के कार्यकाल से तीन गुना तेजी से आगे बढ़ी है। जहाँ वर्ष 2014 से अब तक वर्तमान सरकार ने नलवा विधानसभा क्षेत्र में 1,168 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाएं पूरी की हैं, वहीँ कांग्रेस सरकार के 10 वर्ष के कार्यकाल में केवल 377 करोड़ रुपये विकास कार्यों पर खर्च हुए । मुख्यमंत्री ने बताया कि पिछले 11 वर्षों में नलवा हलके के लिए कुल 120 घोषणाएं की गईं, जिनमें से 97 पूरी हो चुकी हैं और 7 पर काम गति से जारी है।
मुख्यमंत्री आज हिसार में नलवा में आयोजित धन्यवाद रैली में उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में हरियाणा सरकार “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास” के मंत्र को आगे बढ़ाते हुए निरंतर विकास कार्य करवा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि चुनाव से पहले जनता को दिए गए 217 संकल्पों में से 48 संकल्प मात्र एक वर्ष में पूरे हो चुके हैं और इस वर्ष के अंत तक 90 और वादों को पूरा कर लिया जाएगा। इसी प्रकार हिसार ज़िले के लिए भी पांच संकल्प लिए गए हैं, जिनमें औद्योगिक क्लस्टर की स्थापना, हिसार हवाई अड्डे का अंतरराष्ट्रीय कार्गो हब के रूप में विस्तार, सेरेमिक पार्क का निर्माण, अमरुद प्रसंस्करण एवं पैकेजिंग प्लांट की स्थापना और 800 मेगावाट का नया थर्मल पावर प्लांट शामिल हैं जिन्हें पूरा करने के लिए प्रदेश सरकार गति से कार्य कर रही है।
किसानों को राहत में वर्तमान सरकार अग्रणी, कांग्रेस से 13 गुना अधिक दिया मुआवजा
मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार के 10 वर्ष में केवल किसानों को फसल खराबे का केवल मात्र 1155 करोड रुपए जारी किये गए, जबकि वर्तमान भाजपा सरकार ने अपने कार्यकाल में फसल खराबे के 15,465 करोड़ रुपये किसानों के खातों में पहुंचाए।
किसान हित सरकार की प्राथमिकता, किसानों की समृद्धि ही हमारा लक्ष्य
हरियाणा सरकार द्वारा गन्ने का समर्थन मूल्य 415 रुपये प्रति क्विंटल तय करने का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि किसान हित वर्तमान सरकार की नीतियों के केंद्र में है। प्रदेश में अब सभी फसलें न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी जा रही हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि अब तक 12 लाख किसानों के खातों में फसल खरीद के रूप में 1,48,000 करोड़ रुपये जारी किए जा चुके हैं। उन्होंने यह भी कहा कि ब्रिटिश राज के समय से चली आ रही आबियाना प्रणाली को समाप्त कर किसानों को राहत दी गई है। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि हरियाणा देश का ऐसा राज्य है जहां सामाजिक सुरक्षा पेंशन सबसे अधिक दी जा रही है, जिसे हाल ही में 3,000 रुपये से बढ़ाकर 3,200 रुपये मासिक किया गया है। इसके अतिरिक्त, “दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना” की शुरुआत की गई है, जिसके तहत गरीब महिलाओं को आगामी 1 नवंबर से 2,100 रुपये मासिक आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
‘वोकल फॉर लोकल’ और ‘मेक इन इंडिया’ से आत्मनिर्भर भारत की दिशा में मजबूत कदम
वर्तमान सरकार के विकास और कल्याणकारी योजनाओं का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है। इसी दिशा में प्रधानमंत्री ने ‘वोकल फॉर लोकल’ और ‘मेक इन इंडिया’ का आह्वान किया है और जीएसटी सुधारों के माध्यम से अर्थव्यवस्था को मजबूती दी है।
इस अवसर पर उन्होंने 1,700 करोड़ रुपये की लागत से हिसार को दुनिया से जोड़ने वाले महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे की शुरुआत का भी उल्लेख किया, जहां से विभिन्न शहरों के लिए हवाई सेवाएं शुरू हो चुकी हैं। मुख्यमंत्री ने हिसार जिला और नलवा विधानसभा क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों का विस्तृत लेखा-जोखा प्रस्तुत किया।
मुख्यमंत्री ने किया 22 करोड़ रुपये की तीन विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास
इस अवसर पर उन्होंने लगभग 22 करोड़ रुपये की तीन नई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया, जिनमें 4.47 करोड़ रुपये की लागत का स्वागत द्वार का उद्घाटन और 17.21 करोड़ रुपये की लागत की मुंशी प्रेम चंद लाइब्रेरी और मुकलान से स्याहड़वा तक सड़क सुदृढ़ीकरण परियोजना का शिलान्यास शामिल हैं।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0