पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल चीमा दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे हुए हैं। बीते रोज जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र में दिल्ली के पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया के साथ उन्होंने एक नुक्कड़ बैठक में भाग लिया।
दिल्ली में आप उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने कहा
खबर खास, चंडीगढ़/नई दिल्ली :
पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल चीमा दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे हुए हैं। बीते रोज जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र में दिल्ली के पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया के साथ उन्होंने एक नुक्कड़ बैठक में भाग लिया।
चीमा ने कहा कि यहां मतदाताओं के प्यार और समर्थन ने हर दिल को छू लिया है। उन्होंने कहा कि भारत के सर्वक्षेष्ठ शिक्षा मंत्री जोरदार वापसी कर रहे हैं। अपने एक्स यानि ट्विटर हैंडल पर उन्होंने लिखा कि जंगपुरा विस क्षेत्र में वह पूर्व शिक्षा मंत्री सिसोदिया के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे तो यहां मतदाताओं से मिले प्यार और समर्थन से वह अभिभूत हैं। उन्होंने लिखा कि देश के सर्वक्षेष्ठ शिक्षा मंत्री अच्छे मार्जन से जीतकर वापसी कर रहे हैं।
वहीं दिल्ली के कृष्णा नगर से आम आदमी उम्मीदवार विकास बग्गा के पक्ष में भी वह प्रचार करने पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यहां से मिला लोगों का प्यार और समर्थन सचमुच दिल को छू लेने वाला था। उन्होंने कहा कि मतदाता आम आदमी पार्टी के साथ मजबूती से खड़े हैं और अरविंद केजरीवाल के सिपाही जीत की ओर बढ़ रहे हैं। चीमा ने लिखा कि यहां से मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया के लिए वह आभारी हैं।
Comments 0