उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है।
उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है।
खबर खास, शिमला :
उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) मणिमहेश यात्रा से लौट रहे श्रद्धालुओं को सुरक्षित घर पहुंचाने के लिए लगातार निःशुल्क सेवा प्रदान कर रहा है। उन्होंने बताया कि अब तक 153 बसों के माध्यम से लगभग 6,647 श्रद्धालुओं को निःशुल्क पठानकोट और कांगड़ा तक पहुंचाया गया है।
उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो और सभी को सुरक्षित उनके गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था की जाए।
अग्निहोत्री ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में श्रद्धालुओं की सुरक्षित घर वापसी सरकार और हिमाचल पथ परिवहन निगम का दायित्व है। प्रदेश सरकार द्वारा सभी श्रद्धालुओं की सुरक्षित घर वापसी सुनिश्चित की जाएगी।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0