भिवानी में आयोजित हुआ राज्य स्तरीय महाराजा दक्ष प्रजापति जयंती समारोह महाराजा दक्ष प्रजापति एक महान राजा, दूरदृष्टा, कुशल प्रशासक और सृष्टि के विस्तारक थे- सैनी मुख्यमंत्री ने 234 करोड़ रुपये की लागत की 19 परियोजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास मुख्यमंत्री ने की घोषणा, अगले 15 दिनों में प्रदेश के 2 हजार गांवों में प्रजापति समाज को करवा दी जाएगी भूमि उपलब्ध मिट्टी के बर्तन बनाने के लिए मिट्टी जुटाने में नहीं होगी परेशानी हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि मिट्टी से बर्तन बनाने की कला हमारी अमूल्य धरोहर है, मिट्टी के बर्तन बनाना मात्र एक कला ही नहीं है बल्कि प्रजापत समाज की कलात्मक सोच, उसकी कुशलता और कौशल का प्रतीक है।