हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने शुक्रवार को अधिकारियों की टीम के साथ गुरुग्राम में 15 स्थानों का दौरा किया। उन्होंने जल निकासी के लिए किए जा रहे प्रबंधों का जायजा लेने के बाद कार्य को और अधिक तेज गति से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।
गुरुग्राम के 15 स्थानों का दौरा कर जल निकासी के लिए किए जा रहे प्रबंधों का जायजा लिया
खबर खास, चंडीगढ़ :
हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने शुक्रवार को अधिकारियों की टीम के साथ गुरुग्राम में 15 स्थानों का दौरा किया। उन्होंने जल निकासी के लिए किए जा रहे प्रबंधों का जायजा लेने के बाद कार्य को और अधिक तेज गति से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।
राव नरबीर सिंह ने कहा कि आगामी मानसून के दौरान नागरिकों को किसी भी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। उन्होंने जीएमडीए, एचएसआइआइडीसी तथा नगर निगम सहित अन्य संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि नालों की सफाई समय पर पूरी की जाए और जलनिकासी के सभी सिस्टम सक्रिय रखे जाएं। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि हर उस क्षेत्र की पहचान करें जहाँ हर वर्ष जलभराव की स्थिति बनती है, और वहां विशेष प्रबंध करें। किसी भी लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने जलभराव की समस्या को स्थायी रूप से हल करने के लिए दीर्घकालिक योजनाओं पर भी काम करने की हिदायत दी।
उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री ने शुक्रवार को ही कादीपुर स्थित नगर निगम गुरुग्राम की नर्सरी का अवलोकन किया तथा वहां पर रूद्राक्ष का पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण की रक्षा करना हम सभी की जिम्मेदारी है और वृक्षारोपण इसका एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील करते हुए कहा कि विकास और पर्यावरण के बीच संतुलन बनाए रखना समय की मांग है। यदि हम आज प्रकृति की रक्षा नहीं करेंगे, तो आने वाली पीढिय़ों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।
Comments 0