केंद्र सरकार के डिजिटल इंडिया 2.0 के साथ कदम से कदम मिलाते हुए हरियाणा सरकार ने प्रदेश के सभी खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति नियंत्रकों को  'KYC मोबाइल ऐप' के बारे में जागरूकता लाने के निर्देश दिए हैं। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के लाभार्थियों के लिए 'KYC मोबाइल ऐप' प्रयोग में लाने को प्रोत्साहित करने के निर्देश खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति नियंत्रकों को जारी किये गए हैं।