हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने लाडवा विधानसभा क्षेत्र में धन्यवादी दौरे के दौरान बीड़ पिपली, खानपुर, बाबैन, मंगोली जाटान, छपरा और गोबिंदगढ़ में आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत की।
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने लाडवा विधानसभा क्षेत्र में धन्यवादी दौरे के दौरान बीड़ पिपली, खानपुर, बाबैन, मंगोली जाटान, छपरा और गोबिंदगढ़ में आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत की।
सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के कारण ही आज गरीबों के चेहरों पर नजर आ रही खुशहाली - नायब सिंह
प्रदेश सरकार ने पंचायतों में विकास कार्यों के लिए उपलब्ध करवाया 900 करोड़ रुपये का बजट
खबर खास, चंडीगढ़ :
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने लाडवा विधानसभा क्षेत्र में धन्यवादी दौरे के दौरान बीड़ पिपली, खानपुर, बाबैन, मंगोली जाटान, छपरा और गोबिंदगढ़ में आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने गांव बीड़ पिपली की 12 मांगों को विभागों के माध्यम से पूरा करवाने और 20 लाख रुपये की अनुदान राशि देने की घोषणा की। साथ ही, गांव खानपुर में 20 लाख रुपए, गांव छपरा को 20 लाख रुपये और गांव बाबैन में 30 लाख रुपये की अनुदान राशि देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने बाबैन गांव की गलियों के निर्माण के लिए एस्टिमेट बनाने के भी निर्देश दिए और कहा कि गांव में राजकीय कॉलेज बनाने की मांग पर फिजिबिलिटी चैक करने के बाद निर्णय लिया जाएगा।
सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरकार की योजनाओं का लाभ सीधे गरीब जनता को पहुंचाने का काम किया और जिन लोगों ने कभी सपने में भी सरकारी नौकरी मिलने की सपना नहीं देखा था, उस सपने को हमारी सरकार ने पूरा करने का काम किया। राज्य सरकार ने योग्य युवाओं को बिना पर्ची-बिना खर्ची के सरकारी नौकरियों दी हैं। प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के चलते ही आज गरीबों के चेहरों पर खुशहाली देखने को मिली है।
पंचायतों में विकास कार्यों के लिए उपलब्ध करवाया 900 करोड़ रुपये का बजट
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने हर क्षेत्र के विकास के लिए समान रूप से काम किया है। किसानों के हित में राज्य सरकार ने सभी फसलों को एमएसपी पर खरीदने का निर्णय लिया है। सरकार ने हाल ही में पंचायतों में विकास कार्यों के लिए 900 करोड़ रुपए का बजट उपलब्ध करवाया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि लाडवा हल्का सहित प्रदेशभर में विकास कार्यों के लिए बजट की कमी नहीं आने दी जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीब लोगों के सिर पर छत मुहैया करवाने की अपनी प्रतिबद्धता के तहत प्रदेश सरकार शीघ्र ही प्रथम चरण में 100-100 गज के एक लाख प्लॉट उपलब्ध करवाएगी और इन प्लॉटों पर मकान बनाने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वित्तीय सहायता भी दी जाएगी।
उन्होंने लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि लाडवा हल्का के नागरिकों के आशीर्वाद से प्रदेश की जनता ने उन्हें जनसेवा करने का अवसर प्रदान किया है। प्रदेश में लगातार तीसरी बार भाजपा की सरकार बनी है और अब तीन गुणा गति के साथ विकास कार्य पूरे किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि सरकार ने शपथ लेने से पहले ही 25 हजार युवाओं को बिना पर्ची-बिना खर्ची के सरकारी नौकरियां दी और इस निर्णय से हजारों गरीब परिवारों में खुशियां देखने को मिली। इसके साथ ही बीपीएल परिवारों को 500 रुपए में गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाने का काम किया और किडनी रोगियों को मुफ्त डायलिसिस की सुविधा देने के साथ-साथ 70 साल से ज्यादा आयु वर्ग के बुजुर्गों को आयुष्मान योजना के तहत इलाज की सुविधा प्रदान की है।
विपक्ष की सरकारों ने गरीबों का किया शोषण
मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आज विपक्षी दलों का भ्रम अब टूट चुका है और कांग्रेस नेता राहुल गांधी,जो संविधान खतरे में होने की बात कर रहे थे, उन्हें भी अब लोगों ने स्पष्ट करवा दिया है कि खतरे की बात करने वाले दल आज खुद खतरे में हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष की सरकारों ने हमेशा गरीबों का शोषण करने का काम किया। उनकी सरकारों में तो गरीबों को सरकार की योजनाओं का लाभ तक नहीं मिलता था।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
पराली प्रबंधन के क्षेत्र में जागरूकता फैलाने को लेकर पीएचडीसीसीआई ने किया कांफ्रैंस का आयोजन
November 09, 2024
Comments 0