हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने "इंटरलोकिंग पेवर ब्लॉक" की सीलिंग दरों को बढ़ाने को मंजूरी दे दी है। इससे जहां प्रदेश में विकास कार्यों में तेजी आएगी वहीं कामों में भी गुणवत्ता आएगी। अब ग्रामीण क्षेत्र की फ़िरनियाँ, गलियां तथा रास्तों आदि को पक्का करने एवं मरम्मत के कार्य जल्द पूर्ण होने का मार्ग प्रशस्त हो गया है।
इससे प्रदेश के विकास कार्यों में आएगी गुणवत्ता
खबर खास, चंडीगढ़ :
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने "इंटरलोकिंग पेवर ब्लॉक" की सीलिंग दरों को बढ़ाने को मंजूरी दे दी है। इससे जहां प्रदेश में विकास कार्यों में तेजी आएगी वहीं कामों में भी गुणवत्ता आएगी। अब ग्रामीण क्षेत्र की फ़िरनियाँ, गलियां तथा रास्तों आदि को पक्का करने एवं मरम्मत के कार्य जल्द पूर्ण होने का मार्ग प्रशस्त हो गया है।
एक सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पिछले दिनों राज्य के सरपंचों का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी से मिला था और "इंटरलोकिंग पेवर ब्लॉक" की सीलिंग दरों को बढ़ाने की मांग की थी। मुख्यमंत्री ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए अधिकारियों को इस दिशा में कदम उठाने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने अब 60 एमएम (एम-35) के "इंटरलोकिंग पेवर ब्लॉक" की सीलिंग दर 9.35 रूपये प्रति ब्लॉक ( बिना जीएसटी) से बढ़ाकर 10.85 रूपये तथा 80 एमएम (एम-40) के "इंटरलोकिंग पेवर ब्लॉक" की सीलिंग दर 11 रूपये प्रति ब्लॉक ( बिना जीएसटी) से बढ़ाकर 12.57 रूपये प्रति ब्लॉक करने की मंजूरी दे दी है।
"इंटरलोकिंग पेवर ब्लॉक" की नई दरें तय होने के बाद राज्य के ग्रामीण क्षेत्र की गलियों , रास्तों आदि को पक्का करने एवं मरम्मत करने के कार्यों में तेजी आएगी।
Comments 0