हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने "इंटरलोकिंग पेवर ब्लॉक" की सीलिंग दरों को  बढ़ाने को मंजूरी दे दी है। इससे जहां प्रदेश में विकास कार्यों में तेजी आएगी वहीं कामों में भी गुणवत्ता आएगी। अब ग्रामीण क्षेत्र की फ़िरनियाँ, गलियां तथा रास्तों आदि को पक्का करने एवं मरम्मत के कार्य जल्द पूर्ण होने का मार्ग प्रशस्त हो गया है।