* कहा, नशे के खिलाफ लड़ाई को समाज के सभी वर्गों को मिलकर बनाना होगा सफल * सरकार का लक्ष्य नशा मुक्त, स्वस्थ और सशक्त हरियाणा बनाना - मुख्यमंत्री * यह साइकिल यात्रा नशे से लड़ने, जागरूकता लाने और एकता के साथ समाज से नशे के खात्मा करने के संकल्प का प्रतीक - सैनी * मुख्यमंत्री की अपील, युवा अपने जीवन में नशे के लिए न कहने का साहस दिखाएं