पता चलते ही कैबिनेट मंत्री मुंडियां अपने कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचे और गांव के लोगों के साथ बांध पर दोबारा मिट्‌टी की बोरियां डालने का काम शुरू किया। इसकी सुचना मुंडियां ने तुरंत जिला प्रशासन को भी सूचना दी है। इसके बाद सेना के जवान मौके पर पहुंचे और मोर्चा संभाल लिया।