कहा, पुलिस थाना प्रारम्भ होने से यहां 45 अधिकारी-कर्मचारी तैनात होंगे, जबकि पूर्व में पुलिस चौकी में मात्र 6 अधिकारी-कर्मचारी कार्यरत थे
कहा, पुलिस थाना प्रारम्भ होने से यहां 45 अधिकारी-कर्मचारी तैनात होंगे, जबकि पूर्व में पुलिस चौकी में मात्र 6 अधिकारी-कर्मचारी कार्यरत थे
खबर खास, केलांग :
केलांग, जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति की विधायक अनुराधा राणा ने सोमवार को विधिवत पूजा-अर्चना के साथ पुलिस थाना सिस्सू का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक शिवानी मेहला सहित पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
उद्घाटन के पश्चात एक जनसभा को संबोधित करते हुए विधायक अनुराधा राणा ने कहा कि अटल टनल के प्रारम्भ के बाद जिले में पर्यटकों की आमद में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। विशेषकर कोकसर, अटल टनल के उत्तरी छोर तथा सिस्सू क्षेत्र में पर्यटकों की संख्या अधिक रहती है, जिससे यातायात प्रबंधन, कानून-व्यवस्था तथा अन्य व्यावसायिक गतिविधियों को सुचारू बनाए रखने में पुलिस प्रशासन को चुनौतियां सामने आती रही हैं।
उन्होंने कहा कि पूर्व में यहां केवल पुलिस चौकी होने के कारण व्यवस्थाओं को बनाए रखने में अतिरिक्त दबाव रहता था। अब पुलिस थाना प्रारम्भ होने से कानून-व्यवस्था एवं यातायात प्रबंधन को सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण सहायता मिलेगी।
उन्होंने बताया कि इस विषय को प्रदेश सरकार के समक्ष रखा गया था, जिस पर सकारात्मक निर्णय लेते हुए प्रदेश सरकार द्वारा सिस्सू में पुलिस थाना स्वीकृत किया गया और आज इसका विधिवत शुभारम्भ किया गया। पुलिस थाना प्रारम्भ होने से यहां 45 अधिकारी-कर्मचारी तैनात होंगे, जबकि पूर्व में पुलिस चौकी में मात्र 6 अधिकारी-कर्मचारी कार्यरत थे। विधायक ने सिस्सू में पुलिस थाना स्वीकृत करने के लिए मुख्यमंत्री सुखविन्द्र सिंह सुक्खू का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया।विधायक ने कहा कि सिस्सू तथा आसपास की कुल पांच पंचायतों (कोकसर, सिस्सू, मूलिंग, गौंधला और खंगसर) के निवासियों को अब पुलिस विभाग से संबंधित कार्यों के लिए केलांग नहीं जाना पड़ेगा। पुलिस से जुड़े सभी आवश्यक कार्य अब पुलिस थाना सिस्सू में ही संपन्न हो सकेंगे। इसके अतिरिक्त क्षेत्र में दुर्घटनाओं व आपदाओं की स्थिति में राहत, बचाव एवं सहायता कार्य भी पुलिस चौकी की अपेक्षा अधिक त्वरित और प्रभावी रूप से उपलब्ध हो सकेंगे।
उन्होंने जानकारी दी कि वर्तमान में पुलिस थाना के भवन का नवीनीकरण किया गया है। साथ ही, पुलिस थाना के लिए नए भवन तथा पुलिस कर्मियों के आवास निर्माण हेतु भूमि का चयन कर लिया गया है, जिसे विभाग के नाम पर हस्तांतरित किया जाएगा। शीघ्र ही नए भवन निर्माण का कार्य प्रारम्भ किया जाएगा, जिसके लिए पर्याप्त धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी।विधायक ने जनता एवं पुलिस विभाग से नशे के सौदागरों के विरुद्ध सतर्कता और सख्ती बरतने की अपील की, ताकि क्षेत्र के युवाओं को नशे के दुष्चक्र से बचाया जा सके।
उन्होंने कहा कि समाज की सहभागिता से ही नशामुक्त और सुरक्षित वातावरण का निर्माण संभव है।उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि थाना परिसर में यदि किसी प्रकार की आवश्यक कमियां होंगी, तो उन्हें शीघ्र दूर किया जाएगा, जिससे पुलिस व्यवस्था और अधिक प्रभावी एवं सुदृढ़ बन सके।पुलिस अधीक्षक शिवानी मेहला ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए उन्हें टोपी, खदक एवं शॉल भेंट कर सम्मानित किया।
फोटो : आकिल खान
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0