लोकसभा चुनाव में मतदाताओं की सहभागिता को बढ़ाने के लिए बेस्ट इलेक्टोरल प्रैक्टिसेज अवार्ड-2025
लोकसभा चुनाव में मतदाताओं की सहभागिता को बढ़ाने के लिए बेस्ट इलेक्टोरल प्रैक्टिसेज अवार्ड-2025
खबर खास, केलांग. जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त लाहौल स्पीति राहुल कुमार को लोकसभा चुनाव में मतदाताओं की सहभागिता को बढ़ाने के लिए बेस्ट इलेक्टोरल प्रैक्टिसेज अवार्ड-2025 से सम्मानित किया जाएगा। यह पुरस्कार दिल्ली में 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रम में देश के महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा उन्हें प्रदान किया जाएगा।
गौरतलब है कि देश के 788 जिलों में से केवल 11 जिलों के उपायुक्तों को यह सम्मान मिला है। इनमें हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति जिला व उपायुक्त बिलासपुर को इस उपलब्धि का हिस्सा बनने का गौरव प्राप्त हुआ है। उपायुक्त राहुल कुमार ने बताया कि यह पुरस्कार चुनावी प्रक्रिया में जिला के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की मेहनत और समर्पण का परिणाम है। उनके प्रयासों से यह सम्मान प्राप्त हुआ है और यह लाहौल स्पीति के लिए गर्व का क्षण है। उन्होंने यह भी कहा कि लोकसभा निर्वाचन-2019 में जो मत प्रतिशतता 63.02 प्रतिशत थी वो लोकसभा निर्वाचन-2024 में बढ़कर 75.08 प्रतिशत हो गई। इस प्रकार से मत प्रतिशतता में कुल 12.06 प्रतिशत का इजाफा हुआ जो कि इस जिला व विभाग के लिए एक एतिहासिक उपलब्धि है।
वहीं दूसरी ओर चुनावी प्रक्रिया के दौरान रजनीश शर्मा एसडीएम केलांग एंव निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, 21-लाहौल स्पीति (एसटी)-विधानसभा क्षेत्र को भी मतदाता सूचियों के विशेष पुर्ननिरीक्षण अभियान 2025 में वेहतरीन कार्य करने के लिए वर्ष 2024-25 के लिए दिये जाने वाले राज्य स्तरीय बेस्ट इलेक्टोरल प्रैक्टिसेज अवाड से सम्मानित किया जाएगा। प्रदेश के 70 निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों में से 3 निर्वाचक रजिस्ट्रकरण अधिकारियों को यह पुरूस्कार प्रदान किया जा रहा है। एसडीएम रजनीश शर्मा को यह अवार्ड 25 जनवरी 2025 को शिमला के ऐतिहासिक गेयटी थियेटर में राज्य स्तरीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में दिया जाएगा। जिला लाहौल के अधिकारियों को बेस्ट इलेक्टोरल प्रैक्टिसेज के लिए वर्ष 2024-25 के राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय दोनों पुरूस्कार मिलना काविले तारीफ है।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0