पंजाब के केबिनेट मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां ने शनिवार को सेक्टर-17 स्थित परेड ग्राउंड में दो दिवसीय "सी-पेक्स चंडीगढ़ पैट एक्सपो-2024" और 76वें ऑल-ब्रीड डॉग एंड हॉर्स शो का उद्घाटन किया। सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक आयोजित इस कार्यक्रम में 30 विभिन्न नस्लों के 500 से अधिक कुत्तों को प्रदर्शित किया जाएगा।