राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने शनिवार को यहां शिमला के एतिहासिक गेयटी थियेटर में आयोजित पुस्तक विमोचन समारोह में डॉ रश्मीश सिंह सपेइया की पुस्तक ‘‘ एन अल्टरनेटिव अपरोच - पंडित दीन दयाल उपाध्याय’’ का विमोचन किया।