हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण, मत्स्य व पशुपालन मंत्री श्याम सिंह राणा ने यमुनानगर जिला के गांव  हसनपुर, काबुलपुर, मसाना रांगरान, मसाना जट्टान, हिरण छप्पर, छारी, झगुड़ी व घेसपुर का धन्यवादी दौरा कर जनसमस्याएं सुनी और अधिकारीयों को निदान करने के निर्देश दिए।