हरियाणा के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत बजट 2025-26 को किसानों के लिए ऐतिहासिक करार देते हुए केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया है ।
हरियाणा के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत बजट 2025-26 को किसानों के लिए ऐतिहासिक करार देते हुए केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया है ।
खबर खास, चंडीगढ़ :
हरियाणा के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत बजट 2025-26 को किसानों के लिए ऐतिहासिक करार देते हुए केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया है । उन्होंने कहा कि "प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना" की घोषणा से देशभर के किसानों को बड़ा लाभ मिलेगा, खासकर उन 100 जिलों के लिए, जहां कृषि उत्पादन कम है और किसान आर्थिक रूप से पिछड़े हुए हैं।
राणा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने किसानों की बेहतरी के लिए कई महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं। बजट में किसान क्रेडिट कार्ड की ऋण सीमा 3 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये करने का निर्णय लिया गया है, जिससे देशभर के किसानों को आसान ऋण उपलब्ध होगा और वे अपनी फसल उत्पादन को बेहतर बना सकेंगे। उन्होंने कहा कि "यह बजट किसानों की आमदनी को बढ़ाने, कृषि क्षेत्र को सशक्त बनाने और ग्रामीण विकास को गति देने वाला है। प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना के तहत 1.7 करोड़ किसानों को सीधा लाभ मिलेगा, जिससे कृषि क्षेत्र को नई ऊंचाइयां मिलेंगी।"
कृषि मंत्री ने यूरिया उत्पादन को लेकर सरकार की प्रतिबद्धता को भी सराहा। उन्होंने कहा कि सरकार ने पूर्वी भारत में बंद पड़े तीन यूरिया संयंत्रों को फिर से शुरू करने का निर्णय लिया है, जिससे यूरिया की आपूर्ति बढ़ेगी और किसानों को समय पर खाद उपलब्ध हो सकेगा। इसके अलावा, असम के नामरूप में 12.7 लाख मीट्रिक टन वार्षिक क्षमता वाला यूरिया संयंत्र स्थापित किया जाएगा, जो आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक और कदम है।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने दलहन उत्पादन में आत्मनिर्भरता को लेकर छह साल का विशेष मिशन शुरू किया है, जिसमें तुअर, उड़द और मसूर जैसी फसलों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। यह कदम दलहन की आयात निर्भरता को कम करेगा और किसानों की आय में वृद्धि करेगा।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
पराली प्रबंधन के क्षेत्र में जागरूकता फैलाने को लेकर पीएचडीसीसीआई ने किया कांफ्रैंस का आयोजन
November 09, 2024आप ने पंजाब के लोगों का जताया आभार, पार्टी कार्यकर्ताओं को दिया जीत का श्रेय
November 24, 2024
Comments 0