उद्योगोन्मुखी कौशल विकास कार्यक्रमों की गुणवत्ता को सुदृढ़ करने और विभिन्न संकायों के विद्यार्थियों की रोजगार क्षमता को बढ़ाना हेतु सोमवार को हरियाणा नॉलेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचकेसीएल) और एसआरएम यूनिवर्सिटी, दिल्ली-एनसीआर के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।
खबर खास, चंडीगढ़ :
उद्योगोन्मुखी कौशल विकास कार्यक्रमों की गुणवत्ता को सुदृढ़ करने और विभिन्न संकायों के विद्यार्थियों की रोजगार क्षमता को बढ़ाना हेतु सोमवार को हरियाणा नॉलेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचकेसीएल) और एसआरएम यूनिवर्सिटी, दिल्ली-एनसीआर के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। इस समझौते के माध्यम से "एसआरएम-एचकेसीएल सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस" की औपचारिक स्थापना की गई। यह समझौता कौशल विकास में उत्कृष्टता और अकादमिक सहयोग के प्रति एक साझा प्रतिबद्धता को दर्शाता है तथा विद्यार्थियों के समग्र सशक्तिकरण हेतु एक सशक्त मंच प्रदान करता है। कार्यक्रम की शुरुआत हरियाणा नॉलेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिजीत कुलकर्णी एवं बिजनेस एनालिस्ट विकास बिश्नोई के गरिमामय स्वागत के साथ हुई।
एसआरएम यूनिवर्सिटी के कुलसचिव एवं शैक्षणिक मामलों के अधिष्ठाता प्रो. सैमुअल वी. राज ने सभा को संबोधित करते हुए उच्च शिक्षा में विश्वविद्यालय की बहुआयामी भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने अनुसंधान, अकादमिक उत्कृष्टता, बहुविषयी शिक्षा और उद्योग-शैक्षणिक सहयोग के माध्यम से विद्यार्थियों को व्यावहारिक और करियर-केंद्रित कौशल प्रदान करने की प्रतिबद्धता दोहराई।
विश्वविद्यालय के कुलपति और आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के अध्यक्ष प्रो. परमजीत जसवाल ने संस्थागत गुणवत्ता के संवर्धन में प्रकोष्ठ की रणनीतिक भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने पाठ्यक्रम सुधार, शिक्षण नवाचार तथा कौशल विकास पहलों को राष्ट्रीय मानकों और वैश्विक सर्वोत्तम प्रथाओं के अनुरूप बनाने की आवश्यकता को रेखांकित किया। उन्होंने हरियाणा नॉलेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड के साथ इस सहयोग को कौशल शिक्षा के एक नए युग की शुरुआत बताया।
एचकेसीएल की ओर से अभिजीत कुलकर्णी ने संस्था की भूमिका और मिशन की जानकारी दी, जिसमें हरियाणा राज्य में डिजिटल साक्षरता, व्यावसायिक प्रशिक्षण और ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म के माध्यम से शिक्षा की पहुँच को सुदृढ़ करने के प्रयासों को प्रमुखता दी गई। उन्होंने इस साझेदारी को प्रौद्योगिकी-सक्षम कौशल अधिग्रहण को मुख्यधारा की शिक्षा से जोड़ने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम बताया।
कार्यक्रम का समापन एसआरएम विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. सैमुअल वी. राज और एचकेसीएल के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ अभिजीत कुलकर्णी के बीच औपचारिक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर के साथ हुआ।
Comments 0