हरियाणा के युवा सशक्तिकरण एवं उद्यमिता, खेल एवं कानून और विधायी राज्य मंत्री गौरव गौतम ने रविवार को दी पलवल सहकारी चीनी मिल के 41वें गन्ना पिराई सत्र 2024-25 का शुभारंभ किया। इस मौके पर उनके साथ होडल के विधायक हरिंद्र सिंह भी उपस्थित थे। चीनी मिल में सबसे पहले ट्रैक्टर ट्राली लेकर गन्ना लाने वाले दीघोट के किसान वीरेंद्र और हसनपुर के किसान तोतीराम को सम्मानित भी किया।