पंजाब और हरियाणा की खनौरी सीमा से हिरासत में लिए गए किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल मिलने वाले किसान नेताओं ने जमकर हंगामा किया। लुधियाना के डीएमसी में पहुंचे इन किसान नेताओं को पुलिस ने डल्लेवाल से मिलने से रोका तो गुस्साए किसान नेताओं ने जमकर हंगामा काटा। वहीं, पुलिसकर्मियों का कहना था कि उन्हें ऊपर से निर्देश मिले हैं।
खबर खास, चंडीगढ़ :
पंजाब और हरियाणा की खनौरी सीमा से हिरासत में लिए गए किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल मिलने वाले किसान नेताओं ने जमकर हंगामा किया। लुधियाना के डीएमसी में पहुंचे इन किसान नेताओं को पुलिस ने डल्लेवाल से मिलने से रोका तो गुस्साए किसान नेताओं ने जमकर हंगामा काटा। वहीं, पुलिसकर्मियों का कहना था कि उन्हें ऊपर से निर्देश मिले हैं।
किसान नेताओं ने पुलिस वालों से सवाल किया कि उन्हें किसने आदेश दिए हैं लेकिन पुलिसकर्मी न तो बताने को तैयार हुए और न ही उन्हें मौके पर बुलाने को राजी हुए। जिसके बाद भड़के किसानों ने हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद पुलिस ने दो नेताओं को अपनी हिरासत में ले लिया और अपने साथ पुलिस स्टेशन ले गई। जबकि कई नेता अभी भी डीएमसी में ही मौजूद हैं और डल्लेवाल से मिलने की जिद पर अड़े हुए हैं।
दरअसल डल्लेवेाल ने 26 नवंबर से अपने मरणव्रत की घोषणा की थी। लेकिन इससे पहले कि वह अपना मरणव्रत शुरू करते, पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। पुलिस हिरासत में उन्हें करीबन 58 घंटे हो चुके है। इस दौरान उन्हें न तो किसी से मिलने दिया गया और न ही किसी से उनकी बात होने दी। इतना ही नहीं डल्लेवाल का मरणव्रत अस्पताल में ही जारी है। फसलों की एमएसपी समेत कई मुद्दों को लेकर बीती फरवरी महीने से किसान पंजाब-हरियाणा सीमा पर बैठे हैं।
Comments 0