न्होंने कहा कि विकास किसी एक गांव या एक हल्के तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि पूरा जिला उठेगा और कालका, पंचकुला व रायपुररानी में ज़ोरों पर विकास कार्य होंगे।
न्होंने कहा कि विकास किसी एक गांव या एक हल्के तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि पूरा जिला उठेगा और कालका, पंचकुला व रायपुररानी में ज़ोरों पर विकास कार्य होंगे।
खबर खास, रायपुररानी-
सांसद कार्तिकेय शर्मा ने ग्राम पंचायत गोलपुरा में सामुदायिक केंद्र, अंबेडकर भवन, गांव की गलियों के निर्माण, फिरनी निर्माण तथा कब्रिस्तान तक गली निर्माण सहित कई विकास कार्यों का शिलान्यास किया। मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे और सांसद कार्तिकेय शर्मा का जोरदार स्वागत किया गया।
जानकारी के अनुसार अक्टूबर 2024 से जनवरी 2026 के बीच ग्राम पंचायत गोलपुरा में करीब 1 करोड़ 26 लाख रुपये से अधिक के विकास कार्य पूरे किए गए हैं या विभिन्न चरणों में हैं। इनमें स्कूल परिसर में ओपन जिम, पंचायत भूमि पर आरसीसी पिलर, श्मशानघाट से जुड़े निर्माण कार्य, पावर ब्लॉक, जल टंकी, गलियों का निर्माण, सामुदायिक केंद्र और अंबेडकर भवन जैसी योजनाएं शामिल हैं।
जनसभा को संबोधित करते हुए सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि कालका क्षेत्र में जो काम अधूरे रह गए थे, उन्हें अब पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विकास किसी एक गांव या एक हल्के तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि पूरा जिला उठेगा और कालका, पंचकुला व रायपुररानी में ज़ोरों पर विकास कार्य होंगे।
उन्होंने जनता को आश्वस्त करते हुए कहा कि जो वादा हमने किया था, उसे पूरा करने का काम किया जाएगा। यह सिर्फ शुरुआत है। यह आग़ाज़ है, आगे आगे देखना अंजाम क्या होगा।” सांसद ने बताया कि सड़कों पर भी लगातार काम चल रहा है और सड़कें बनाने का काम जल्द पूरा किया जाएगा, जिससे क्षेत्र की कनेक्टिविटी और रोज़मर्रा की ज़िंदगी आसान होगी।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0