रघुवीर यादव, दीप्ती नवल, केतन मेहता, दीपा साही, आदिल हुसैन व प्रतिभा रांटा सरीखे कलाकार करेंगे शिरकत
रघुवीर यादव, दीप्ती नवल, केतन मेहता, दीपा साही, आदिल हुसैन व प्रतिभा रांटा सरीखे कलाकार करेंगे शिरकत
खबर खास, कुल्लू :
'कुल्लू के 15 मील स्थित देवलोक में 13 से 15 जून तक दूसरा फिल्म एंड आर्ट फेस्टिवल आयोजित होगा।' इस बात की जानकारी देते हुए हिमाचल इंटरनेशनल फिल्म एंड आर्ट फेस्टिवल के संस्थापक राजा सिंह मल्होत्रा और अनुराग वशिष्ठ ने यहां बताया कि इस फेस्टिवल में लोगों को 50 से अधिक फिल्मों को देखने का मौका मिलेगा।
उन्होंने कहा कि यहां दिखाई जाने वाली अधिकतर वह फिल्में हैं जो आपको न तो बड़े पर्दे पर देखने को मिलेंगी और न ही किसी दूसरे प्लेटफॉर्म पर। सोनाली बोस की ’’ए फ्लाई ऑन द वॉल’’, सुभद्रा महावन की ’’सेकेंड चांस’’, दिवाकर दास रॉय की ’’दिल्ली डाक’’ और मानसी माहेश्वरी की ’’बन्नी हुड’’ कुछ ऐसी फिल्में हैं जो आपको जीवन की सच्चाई और समाज की वास्तविकताओं से रूबरू करवाएंगी। बन्नी हुड कॉन्स फिल्म फेस्टिवल के बाद सीधे इस फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जा रही है। मिर्च मसाला और गाइड जैसी फिल्मों शाम के समय दिखाया जाएगा, ताकि लोग परिवार के साथ इन्हें देखने के लिए आ सकें। यह फिल्में रोजाना सुबह 11 से शाम 6 बजे तक दिखाई जाएंगी।
स्कूली बच्चों को बताएंगे कैसे बनती हैं फिल्में और कैसे होती है एक्टिंग
राजा सिंह मल्होत्रा और अनुराग वशिष्ठ ने बताया कि फिल्म फेस्टिवल के साथ आर्ट को भी जोड़ा गया है। इसके माध्यम से शेऊबाग और जाणा स्कूल सहित क्षेत्र के 600 से अधिक बच्चों को आर्ट के विभिन्न पहलुओं का प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिसमें बॉडी मूवमेंट, एक्टिंग, फैशन, डांस, आर्ट और थिएटर के बारे में बताया जाएगा। खास बात यह रहेगी कि इन बच्चों को फिल्म मेकिंग के बारे में भी बताया जाएगा और एक्टिंग के गुर भी सिखाए जाएंगे। कैमरे से लेकर एक मोबाइल फोन से आप दृश्यों को किस तरह से शूट करके फिल्म बना सकते हैं और अपने अंदर छुपी प्रतिभा को कैसे बाहर ला सकते हैं, इन सब विषयों की जानकारी बच्चों को दी जाएगी। इसके लिए नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा की टीम विशेष रूप से इस फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने यहां आ रही है।
संगीतमयी भी होगा माहौल, कई नामी कलाकार लेंगे भाग
राजा सिंह मल्होत्रा और अनुराग वशिष्ठ ने बताया कि हिमाचल इंटरनेशनल फिल्म एंड आर्ट फेस्टिवल में संगीत की छटा के भी अलग रंग देखने को मिलेंगे। इंडिपेंडेंट म्यूजिक में भरत चौहान, ओशो जैन, सलमान इलाही, विस्मय पटेल और ड्रीम नॉट बैंड अपनी प्रस्तुतियों से लोगों को मंत्रगुग्ध करेंगे। इस फिल्म फेस्टिवल में कई जाने-माने अभिनेता, डायरेक्टर और लेखक आदि भाग लेने के लिए यहां आ रहे हैं जिनमें मुख्य रूप से आदिल हुसैन, प्रतिभा रांटा, रघुवीर यादव, केतन मेहता, दीप्ति नवल, समीर शर्मा, आनंद पटवर्धन, दीपा शाही और पारितोष संड सहित अन्य कलाकारों के नाम शामिल हैं।
फोटो-आकिल खान
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
पराली प्रबंधन के क्षेत्र में जागरूकता फैलाने को लेकर पीएचडीसीसीआई ने किया कांफ्रैंस का आयोजन
November 09, 2024
Comments 0