कुल्लू का कॉलेज चौंक हमेशा लोगों से गुलजार रहता है। इसी चौक के साथ पैदल चलने वालों के लिए एक पगडंडी रास्ता है जिसपर सैंकड़ों लोग दिन में गुजरते हैं। लेकिन इसी पैदल रास्ते पर देवदार के सूखे पेड़ टेढ़े-मेढ़े खड़े हैं और किसी हादसे को न्योता दे रहे हैं।