कुल्लू का कॉलेज चौंक हमेशा लोगों से गुलजार रहता है। इसी चौक के साथ पैदल चलने वालों के लिए एक पगडंडी रास्ता है जिसपर सैंकड़ों लोग दिन में गुजरते हैं। लेकिन इसी पैदल रास्ते पर देवदार के सूखे पेड़ टेढ़े-मेढ़े खड़े हैं और किसी हादसे को न्योता दे रहे हैं।
कुल्लू का कॉलेज चौंक हमेशा लोगों से गुलजार रहता है। इसी चौक के साथ पैदल चलने वालों के लिए एक पगडंडी रास्ता है जिसपर सैंकड़ों लोग दिन में गुजरते हैं। लेकिन इसी पैदल रास्ते पर देवदार के सूखे पेड़ टेढ़े-मेढ़े खड़े हैं और किसी हादसे को न्योता दे रहे हैं।
खबर खास, कुल्लू :
कुल्लू का कॉलेज चौंक हमेशा लोगों से गुलजार रहता है। इसी चौक के साथ पैदल चलने वालों के लिए एक पगडंडी रास्ता है जिसपर सैंकड़ों लोग दिन में गुजरते हैं। लेकिन इसी पैदल रास्ते पर देवदार के सूखे पेड़ टेढ़े-मेढ़े खड़े हैं और किसी हादसे को न्योता दे रहे हैं। वहीं, संबंधित वन विभाग और नगर पालिका ने इस ओर से आंखें मूंदी हुईं हैं। हालांकि आते-जाते अधिकारियों की नजर गाहे-बगाहे इसपर जरूरी पड़ती होगी, लेकिन किसी ने भी इसे हटाने की जहमत नहीं उठाई। शायद वह किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे हैं।
फोटो-आकिल खान
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
पराली प्रबंधन के क्षेत्र में जागरूकता फैलाने को लेकर पीएचडीसीसीआई ने किया कांफ्रैंस का आयोजन
November 09, 2024
Comments 0