पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा और वन एवं वन्यजीव संरक्षण मंत्री लाल चंद कटारूचक ने आज जंगलात वर्कर्स यूनियन के साथ बैठक की। वित्त मंत्री, जो कर्मचारी मामलों के समाधान के लिए गठित कैबिनेट सब-कमेटी के अध्यक्ष भी हैं, की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में वनकर्मियों की मांगों, उनके समक्ष आने वाली चुनौतियों और इनके समाधान पर विस्तृत चर्चा की गई।