विकास कार्यों की प्रगति को लेकर फरीदाबाद में राज्य मंत्री ने अधिकारियों संग समीक्षा बैठक कर सड़कों, स्वच्छता और स्ट्रीट लाइट व्यवस्था पर दिए सख्त निर्देश
विकास कार्यों की प्रगति को लेकर फरीदाबाद में राज्य मंत्री ने अधिकारियों संग समीक्षा बैठक कर सड़कों, स्वच्छता और स्ट्रीट लाइट व्यवस्था पर दिए सख्त निर्देश
खबर खास, चंडीगढ़ :
हरियाणा के खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले राज्य मंत्री राजेश नागर ने फरीदाबाद जिले में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति को लेकर जिला अधिकारियों के साथ आज एक समीक्षा बैठक की। बैठक में लोक निर्माण विभाग (PWD), पब्लिक हेल्थ, पंचायत विभाग, एफएमडीए तथा एचएसवीपी के अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा की गई और लंबित परियोजनाओं पर जवाबदेही तय हुई। राज्य मंत्री ने आम नागरिकों से जुड़ी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इस बैठक में पीडब्ल्यूडी से संबंधित सड़कों की स्थिति पर विस्तार से चर्चा की गई। जिन सड़कों की मरम्मत आवश्यक है तथा जिन नई सड़कों का निर्माण प्रस्तावित है, उनके संबंध में अधिकारियों को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए गए। राज्य मंत्री श्री राजेश नागर ने कहा कि सड़क निर्माण कार्य समय सीमा और निर्धारित गुणवत्ता मानकों के अनुसार पूरे किए जाएं, ताकि आम जनता को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
पंचायत विभाग के अंतर्गत गांवों में ओवरफ्लो हो रहे जोहड़ों, जलभराव की समस्या, गांवों की साफ-सफाई तथा नालियों की नियमित सफाई को लेकर भी बैठक में विशेष चर्चा हुई। राज्य मंत्री राजेश नागर ने अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि गांवों में स्वच्छता व्यवस्था को प्राथमिकता दी जाए और जल निकासी की व्यवस्था को मजबूत किया जाए, जिससे बरसात या अन्य कारणों से उत्पन्न होने वाली समस्याओं से ग्रामीणों को राहत मिल सके।
इसके साथ ही शहर में स्ट्रीट लाइटों की समस्या, विशेष रूप से रात के समय लाइटों को ठीक से न जलने की शिकायतों पर भी चर्चा हुई और संबंधित अधिकारियों को तत्काल समाधान के निर्देश दिए गए।
राज्य मंत्री ने एफएमडीए के कुछ टेंडरों के तहत जिन कार्यों की समयसीमा 30 दिसंबर तक तय थी, उनके समय पर पूरा न होने पर कड़ा रुख अपनाया और अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि यदि किसी भी स्तर पर लापरवाही पाई जाती है, या अधिकारियों की वजह से कार्य में देरी होती है, तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0