नूरनखेड़ा गांव से तीन दिन में शराब का ठेका हटाए आबकारी विभाग- खेल मंत्री
नूरनखेड़ा गांव से तीन दिन में शराब का ठेका हटाए आबकारी विभाग- खेल मंत्री
खबर खास, चंडीगढ़ :
हरियाणा के खेल, युवा सशक्तिकरण एवं उद्यमिता तथा कानून राज्यमंत्री गौरव गौतम ने कहा कि अधिकारीगण जनसमस्याओं के समाधान में नियमों की पालना के साथ-साथ अपने विवेक का भी प्रयोग करें, ताकि समयबद्ध एवं प्रभावी समाधान सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने स्पष्ट रूप से निर्देश दिए कि शिकायतों के समाधान में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।
यह बात उन्होंने आज सोनीपत के लघु सचिवालय में आयोजित जिला परिवाद एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। बैठक में कुल 24 शिकायतों की सुनवाई की गई, जिनमें से 14 का मौके पर समाधान किया गया। एक शिकायत को दो माह बाद प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए, जबकि एक अन्य मामले में मंत्री ने लोकायुक्त के आदेशों की पूर्ण पालना करने के निर्देश दिए। शेष शिकायतों को लंबित रखा गया।
बैठक में गांव नूरनखेड़ा के ग्रामवासियों की ओर से शराब ठेके को हटाने की मांग पर त्वरित संज्ञान लेते हुए खेल मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि तीन दिनों के भीतर शराब का ठेका गांव से हटाया जाए।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0