हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि प्रदेश में ट्रिपल इंजन की सरकार आमजन के हितों के लिए कार्य कर रही है। भाजपा की सरकार में हर वर्ग को मान - सम्मान मिल रहा है। यही कारण है कि आज कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाजपा पार्टी में ज्वाइनिंग की है। विकास एवं पंचायत मंत्री इसराना (पानीपत) विधानसभा के शाहपुर गांव में आयोजित सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।