कहा, पिछले साल के मुकाबले नौ अंक सुधरा लिंगानुपात बोले, नवजात बच्चों के जन्म पंजीकरण पर फोकस करें
कहा, पिछले साल के मुकाबले नौ अंक सुधरा लिंगानुपात बोले, नवजात बच्चों के जन्म पंजीकरण पर फोकस करें
खबर खास, चंडीगढ़ :
हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस साल के अंत तक लिंगानुपात 920 तक पहुँचाने का लक्ष्य रखें। उन्होंने कहा कि शहरों एवं कस्बों में माइग्रेटिड पॉपुलेशन वाले एरिया में सभी नवजात बच्चों का जन्म पंजीकरण करना सुनिश्चित करें। वे आज यहां लिंगानुपात में सुधार के लिए गठित स्टेट टास्क फोर्स की साप्ताहिक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
बैठक में स्वास्थ्य विभाग के सचिव आर एस ढिल्लो , महानिदेशक डॉ. मनीष बंसल, निदेशक डॉ. वीरेंद्र यादव, डॉ. कुलदीप सिंह समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। सुधीर राजपाल ने कहा कि अधिकारियों की मेहनत की बदौलत प्रदेश के लिंगानुपात में निरंतर सुधार हो रहा है। पिछले साल 15 नवंबर, 2024 को जहां लिंगानुपात का आंकड़ा 907 था, वहीं इस बार 9 अंक के सुधार के साथ आज 916 तक पहुंच गया है। उन्होंने अधिकारियों को 31 दिसंबर, 2025 तक लिंगानुपात 920 तक पहुंचाने का लक्ष्य रखने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने निर्देश दिए कि जिन स्लम क्षेत्रों में नवजात बच्चों का जन्म पंजीकरण कम है, उनमे कैंप लगाकर या लोगों को जागरूक करके जन्म पंजीकरण करवाना सुनिश्चित करें ताकि सरकार की तरफ से उन परिवारों को दी जाने वाली सुविधाओं को समय पर पहुंचाया जा सके।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0