सेना प्रशिक्षण कमान (एआरटीआरएसी) ने बुधवार को शिमला के रिज पर ‘अपनी सेना को जानो’ मेले का आयोजन कर 77वां ‘सेना दिवस’ मनाया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन मेजर जनरल विवेक वेंकटरमन, ऑफ चीफ ऑफ स्टाफ आरटीआरएसी ने शिमला के डिप्टी कमिश्नर अनुपम कश्यप और एसपी संजीव गांधी की मौजूदगी में किया।