हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति जिले के कोकसर में सोमवार की शाम पर्यटकों से भरा एक टैम्पो ट्रेवलर पलटने से इसमें सवार हरियाणा की एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई।
हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति जिले के कोकसर में सोमवार की शाम पर्यटकों से भरा एक टैम्पो ट्रेवलर पलटने से इसमें सवार हरियाणा की एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई।
खबर खास, लाहौल स्पीति :
हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति जिले के कोकसर में सोमवार की शाम पर्यटकों से भरा एक टैम्पो ट्रेवलर पलटने से इसमें सवार हरियाणा की एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई। हादसे में दो साल के मासूम समेत 22 पर्यटक घायल हुए हैं। सभी घायलों को उपचार के लिए मनाली अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह हादसा कोकसर-रोहतांग सड़क पर ग्राम्फू के समीप सोमवार शाम करीब 6 बजे पेश आया। इस टैंपो ट्रेवलर में हरियाणा के फरीदाबाद, दिल्ली, बिहार, पश्चिम बंगाल और गुजरात के 24 टूरिस्ट सवार थे। हरियाणा के सोनीपत नंबर का यह टैम्पो ट्रेवलर सड़क से करीब 200 फीट नीचे गिरकर पलट गया।
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों की मदद की। पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए मनाली सिविल अस्पताल शिफ्ट किया। गंभीर रूप से घायल नौ लोगों को मिशन अस्पताल मनाली रेफर किया गया। घायलों में लगभग पांच से छह साल की दो जुड़वां लड़कियां भी शामिल हैं जिनके सिर पर गंभीर चोट लगी है।
इस हादसे में करनाल की 28 वर्षीय मोनिका और फरीदाबाद के रवि गुप्ता (32) की मौत हो गई। मृतकों के शवों को मनाली में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।
पुलिस के अनुसार, टेंपो में पांच राज्यों के टूरिस्ट सवार थे। डीएसपी केलांग रश्मि ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक यह हादसा ड्राइवर की लापरवाही से प्रतीत लग रहा है।
मंडी में निजी बस पलटी, एक की मौत 17 घायल
वहीं, मंडी में आज मंगलवार सुबह तेज बारिश के बीच एक प्राइवेट बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि 17 यात्री घायल हो गए। मृतक की पहचान बिलासपुर के घुमारवीं के कोट हटवाड गांव निवासी राजगीर चंद (56) के तौर पर हुई है। घायलों को मंडी के नेरचौक मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। यह हादसा कलखर-पटड़ीघाट सड़क पर हुआ। बस में 20 से ज्यादा यात्री सवार थे।
जानकारी के अनुसार, बस कुठेहड़ा से मंडी की ओर आ रही थी और सुबह करीब 7.55 बजे पटड़ीघाट के पास पलट गई गई। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी। जिन यात्रियों को कम चोट आई है, वह खुद ही पैदल चलकर सड़क तक पहुंचे।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0