हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के आनी क्षेत्र में यात्रियों से भरी एक निजी बस के गहरी खाई में गिरने से चालक समेत तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 39 यात्री घायल हुए हैं।
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के आनी क्षेत्र में यात्रियों से भरी एक निजी बस के गहरी खाई में गिरने से चालक समेत तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 39 यात्री घायल हुए हैं।
खबर खास, शिमला :
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के आनी क्षेत्र में यात्रियों से भरी एक निजी बस के गहरी खाई में गिरने से चालक समेत दो लोगों की मौत हो गई जबकि 39 यात्री घायल हुए हैं। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया और मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। गंभीर रूप से घायल 11 यात्रियों को रामपुर व आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह एक निजी बस (एनपीटी) करसोग के आनी जा रही थी। इसी दौरान सुबह करीब 11:00 बजे श्वाड-निगान सड़क पर बस शकेलड़ के समीप नीचे खड्ड किनारे गिर गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। यह हादसा इतना भयानक था कि बस के परखच्चे उड़ गए। हादसे के दौरान बस में चालक सहित 42 लोग सवार थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक यह हादसा बस का पट्टा टूटने से हुआ और बस अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरे खड्ड में जा गिरी और उसके परखच्चे उड़ गए। डीसी कुल्लू तोरुल एस रवीश ने कहा कि बस चालक की दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गई। यात्रियों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
डीएसपी आनी चंद्रशेखर कायथ ने कहा कि सुबह करीब 11 बजे हादसे के सूचना मिली थी। इसके बाद टीम मौके के लिए रवाना हुई। लेकिन मौके पर पहुंचने पर अधिकतर घायलों को स्थानीय लोगों ने अपनी निजी गाड़ियों से अस्पताल पहुंचा दिया था। बाकि घायलों को एंबुलेंस व अन्य गाड़ियों से अस्पताल भेजा गया।
सूचना के अनुसार, बस करसोग से आनी की तरफ जा रही थी और सुबह पौने 11 बजे के करीब हादसे का शिकार हो गई। यह हादसा आनी और शवाड़ के बीच करंथल में पेश आया। हादसे के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। स्थानीय प्रशासन घायलों को 5-5 हजार की फौरी राहत और मृतक के आश्रितों को 25 हजार रुपए की राहत राशि दे रहा है।
प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आनी हादसे पर दुख जताया। उन्होंने कहा कि घायलों के बेहतर उपचार और चिकित्सा सहायता के विभाग को निर्देश दिए गए है।
पुलिस के अनुसार, इस हादसे में प्रदीप कुमार (25), शारदा देवी (49), संजना (29), यशपाल (42), संजय दत्त (29), धर्मेंद्र (21), राजेश (25), टिकम (30), रोहित (18), अंकित (24), कृष्णा देवी (56), सुनील (19), शशि ठाकुर (30), तारा देवी (22), गरीश कुमार (33), दुशांत (28), मोहित (27), प्रभा देवी (37), नैना देवी (21), शांता कुमार (21), हरीश कुमार (32), केशव (62), चिंता देवी (30), विनोद कुमार (47), बल दासी (47), आरुषि (23), रोशन (45), रविंद्र (26), मानवी (4), मेघना (9 माह), अमिता (30), हेमा देवी (30), लोकेंद्र (32), कृष्णा (32), निमा नंद (30), सुशील (19), अमर सिंह (52), लकी (26), सुनील कुमार (29) घायल हुए है।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
पराली प्रबंधन के क्षेत्र में जागरूकता फैलाने को लेकर पीएचडीसीसीआई ने किया कांफ्रैंस का आयोजन
November 09, 2024
Comments 0