कहा- उनकी अनुपस्थिति हमेशा मेरे मन में रहेगी, उनका आशीर्वाद हर पल मेरे साथ; इंस्टाग्राम पर विवाह की तस्वीरें की शेयर, लोगों ने लुटाया भर-भरकर प्यार
कहा- उनकी अनुपस्थिति हमेशा मेरे मन में रहेगी, उनका आशीर्वाद हर पल मेरे साथ; इंस्टाग्राम पर विवाह की तस्वीरें की शेयर, लोगों ने लुटाया भर-भरकर प्यार
खबर खास, चंडीगढ़ :
हिमाचल के लोक निर्माण मंत्री और छह बार के सीएम रहे दिवंगत राजा वीरभद्र सिंह के पुत्र विक्रमादित्य आज चंडीगढ़ में अपनी लंबे से दोस्त रही अमरीन कौर के साथ विवाह के बंधन में बंध गए। हालांकि विक्रमादित्य का यह दूसरा विवाह है लेकिन वह खासे खुश दिखाई दिए। उन्होंने इंस्टाग्राम पर विवाह की फोटो साझा की। इस दौरान उन्होंने अपने पिता को भी बहुत याद किया। वहीं, इंस्टाग्राम पर लोग भी उनके विवाह की तस्वीरों पर भर-भरकर प्यार लुटा रहे हैं।
अपनी पोस्ट में विक्रमादित्य ने लिखा, ' आज डॉक्टर अमरीन कौर के साथ जीवन के एक अहम नए अध्याय की शुरुआत करते हुए विवाह के पावन बंधन में प्रवेश कर रहा हूँ, इस शुभ अवसर पर मेरे पूज्य पिता राजा वीरभद्र सिंह जी की अनुपस्थिति हमेशा मेरे मन में रहेगी, उनका आशीर्वाद हर पल मेरे साथ है।'
'मेरे लिए हिमाचल के 75 लाख लोगों से बढ़कर कोई और परिवार नहीं, जीवन के हर पड़ाव पर आपका प्रेम, सम्मान और सहयोग मेरी सबसे बड़ी शक्ति रहा है। आज जब मैं जीवनसाथी के साथ एक नया सफर शुरू कर रहा हूँ, मैं समस्त हिमाचलवासियों से अपनी खुशियों में भागीदारी की कामना, शुभकामनाएँ और आशीर्वाद चाहता हूँ ।'
'मेरे पूज्य पिता राजा साहेब का आशीर्वाद और उनके द्वारा दिखाया गया मार्ग हमेशा मेरा मार्गदर्शन करता रहेगा; उनकी विरासत को दिल में संजोकर आगे बढ़ना मेरा संकल्प है ।मेरी इस यात्रा में हिमाचल का हर नागरिक मुझे अपने परिवार का सदस्य मानकर प्रेम और दुआ दे, यही मेरी शुभकामना है।'
'शादी के इस पावन अवसर पर हिमाचल की इस बड़ी परिवार से दुआएं, आशीर्वाद और प्रेम की कामना करता हूँ।'
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0