राज्य कर एवं आबकारी आयुक्त डॉ. यूनुस ने रविवार को यहां बताया कि विभाग की विभिन्न टीमों द्वारा अवैध शराब के मामलों में कड़ी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में फरवरी 2025 तक कुल 1,23,940 बल्क लीटर अवैध शराब जब्त की गई तथा 4,41,918 बल्क लीटर लाहन को नष्ट किया गया।